Sunday , May 12 2024
Breaking News

Satna: सतना-चित्रकूट रोड में सोनौर मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलें टकराईं, दो लोगों की मौके पर ही मौत, 2 की हालत गंभीर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना-चित्रकूट मार्ग पर सोनोर मोड़ के पास मंगलवार को बड़ा अमंगल हो गया। विपरीत दिशा से आ रहीं दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, इस हादसे में जहाँ दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों का गंभीर चोटें आईं हैं, घायलों को आस-पास के ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।  इसी के साथ जिले में सात दिनों में सात मौत का आंकड़ा हो गया है। जिले की स्थिति लगातार खतरनाक होती जा रही है जहां औसतन रोजाना एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हो रही है। रोज हो रहे सड़क हादसे और मौतों के बाद भी हादसों को रोकने में प्रशासन और लोग नाकाम साबित हो रहे हैं। दरअसल मंगलवार को सतना-चित्रकूट मार्ग में कोठी थाना अंतर्गत सोनौर मोड़ में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। जिसमें सतना के कृष्णनगर निवासी 20 वर्षीय राहुल साहू पिता भरतलाल साहू और लगभग 25 वर्षीय अनूप सिंगरौल पिता बाल्मीक सिंगरौल निवासी रैकवार अमरपाटन जिला सतना की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने डायल-100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। जहां दो लोगों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल में दो-दो लोग सवार थे जिसमें से दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौत हो गई जबकि दोनों मोटरसाइकिल में सवार दो लोग घायल हैं। एक मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट भी पहना था तब भी वह नहीं बच सका। हादसे के वक्त उसका हेलमेट उतरकर गिर गया था।

मवेशियों की वजह से भी हो रहे हादसे 
जिले में मोटरसाइकिल चालकों के लिए राजमार्गों में मवेशी काल बनकर सामने आ रहे हैं। जिले की सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के चेताने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहा है। जिसकी वजह से बीते एक माह में ही चार से ज्यादा लोगों की मौत बीच रास्ते में मवेशी खड़े रहने की वजह से दुर्घटना में हुई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *