Friday , May 10 2024
Breaking News

Satna: जिले के 227 केन्द्रों में बुधवार से शुरू होगा टीकाकरण महा-अभियान

उत्सव के माहौल में अभियान के शुभारंभ की सभी तैयारियां पूर्ण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/प्रदेशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान का शुभारंभ 25 और 26 अगस्त 2021 को जिले के 249 टीकाकरण केंद्रों पर प्रातः 10 बजे उत्सवी माहौल में किया जाएगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि जिले के सभी 249 टीकाकरण केंद्रों में सभी तैयारियां और व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के इन टीकाकरण केंद्रों में सेक्टर अधिकारी तथा टीकाकरण दलों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। जिले को अतिरिक्त टीके की डोज मिलने से अब महा-अभियान के दो दिवसों में एक लाख लोंगो को टीका लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि सतना शहर में 36 टीकाकरण केंद्र, विकासखंड मैहर में 25, उचेहरा में 30, नागौद में 36, कोठी में 31, रामनगर में 28, रामपुर बघेलान में 18, अमरपाटन में 24 और मझगवां में 21 केन्द्र बनाये गये हैं।

सतना शहर में 36 टीकाकरण केन्द्र

सतना शहर में नगर निगम अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन के लिये 36 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें जिला अस्पताल, प्राथ.स्वा.केन्द्र धवारी, टिकुरिया टोला, हनुमान नगर, सिंधी कैम्प, मंगलम भवन खेरमाई मंदिर के पास, संजीवनी क्लीनिक बरदाडीह, संजीवनी क्लीनिक पतेरी, संजीवनी क्लीनिक उतैली, शा. कन्या हाई स्कूल धवारी, शा. व्यंकट क्र-1 सतना, शा. व्यंकट क्र -2 सतना, शा. माध्यमिक शाला खूथी, शा. विद्यालय टिकुरिया टोला, शा. कन्या स्कूल सिंधी कैंप, मंगलम भवन हनुमान नगर, शासकीय स्कूल उमरी केन्द्र क्रमांक-9, शास. स्कूल बगहा, शास. स्कूल कामता टोला, शास. माध्यमिक स्कूल महदेवा, विनायक स्कूल पौराणिक टोला, प्रियदर्शनी स्कूल मुख्त्यारगंज, गुरूकुलम स्कूल, शास. स्कूल कोलगवां, शास. प्राइमरी स्कूल गढ़िया टोला, पीजी कॉलेज गहरानाला सतना, शास. कन्या कॉलेज सतना, शास. पॉलीटेक्निक कालेज सतना, समदड़िया भवन कृपालपुर वार्ड नं.-16, सिंधी धर्मशाला वार्ड नं.-25, लाइफ केयर हॉस्पिटल नजीराबाद, रेल्वे सतना, शासकीय कन्या स्कूल बजरहा टोला, टाउन हाल सेमरिया चौक, शास. माध्यमिक शाला डिलौरा एवं दीनदयाल रसोई बड़ी सब्जी मंडी चौकसतना में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

मैहर में 25 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

इसी प्रकार विकासखंड मैहर अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 25 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें शा. उत्कृष्ट विद्यालय मैहर, सिविल अस्पताल मैहर, शास. माध्यमिक शाला बरमबाबा वार्ड नं.-11, ग्राम पंचायत भवन पिपराकला, केजेएस सीमेंट प्लांट मैहर, ग्राम पंचायत भेड़ा, सामु.स्वा.केन्द्र अमदरा, प्राथ. स्वा.केन्द्र बदेरा, अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मैहर, प्राथ. स्वा.केन्द्र सभागंज, घुनवारा, ग्राम पंचायत भवन करइया देवरी, प्राथ. स्वा.केन्द्र जरियारी, ग्राम पंचायत भवन कोयलारी, लटागांव, झुकेही, बेरमा, तिलौरा, भदनपुर उत्तर पट्टी, नादन शारदा, मड़ई, खैरा, शास. विवेकानंद विद्यालय घंटाघर चौक मैहर, उप स्वा. केन्द्र मतवारा एवं सिंधी धर्मशाला गुरूनानक स्कूल के सामने वार्ड नं-6 में टीकाकरण किया जायेगा।

उचेहरा में 30 और नागौद में 36 टीकाकरण केन्द्र

कोविड वैक्सीनेशन के महा-अभियान में विकासखंड उचेहरा में 30 और नागौद विकासखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 36 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें विकासखंड उचेहरा अंतर्गत पंचायत भवन श्यामनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलगढ़ी, पंचायत भवन पोंड़ी, जाखी, नंदहा, गोवरांव कला, पिपरोखर, पोंड़ी गरादा, करही खुर्द, भरहुत, नरहटी, रमपुरवा, इचौल पतौरा, भरहटा, लोहरौरा, तिघरा, प्राथ. स्वा. केन्द्र बाबूपुर, पंचायत भवन देवार, गुढ़ा, तुषगवां, पहाड़ी, प्राथ. स्वा. केन्द्र परसमनिया, अकहा, बिहटा, पिपरीकला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा, शा. गांधी हा.से.स्कूल उचेहरा क्रमांक-1 और क्रमांक-2, तथा विकासखंड नागौद अंतर्गत कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नागौद, प्राथ. स्वा. केन्द्र जसो, सिंहपुर, ग्राम पंचायत सेमरी, आंगनवाड़ी केन्द्र इंदिरा नगर, ग्राम पंचायत दुरेहा, प्राथ. स्वा. केन्द्र अमकुई, ग्राम पंचायत कोटा-2, वेलनेस सेंटर चुनहा, उमरी, ग्राम पंचायत राजापुर, माध्यमिक शाला मेढ़कानी, उप स्वा. केन्द्र करहिया कला, ग्राम पंचायत खैरा, माध्यमिक शाला उमरहट, नारायणपुर (रौंड़), बरहा (भाजीखेरा), उप स्वा. केन्द्र पनगरा, ग्राम पंचायत बन्डी, उप स्वा. केन्द्र बिलौंधा, ग्राम पंचायत मड़ई, आमा, शिवराजपुर, माध्यमिक शाला महुआखेरा, उप स्वा. केन्द सितपुरा, ग्राम पंचायत मौहारी, रेरुआखुर्द, पतवारा, माध्यमिक शाला उमरहाई, ग्राम पंचायत रहिकवारा, मझगवां (सेमरवारा), चंदकुइया, माध्यमिक शाला कोटा-1, ग्राम पंचायत इटमा उबारी एवं ग्राम पंचायत सुरदहा खुर्द (मझगवां) में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।

कोठी में 31 और रामनगर में 28 टीकाकरण केन्द्र

कोविड वैक्सीनेशन के महा-अभियान में विकासखंड कोठी-सोहावल में 31 और रामनगर विकासखंड में 28 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। विकासखंड कोठी अंतर्गत सामु. स्वा.केन्द्र कोठी, बा.शा.उ.मा.वि. कोठी, प्राथ. स्वा.केन्द्र सोहावल, जनपद पंचायत सोहावल, प्राथ. स्वा. केन्द्र रैगांव, घूरडांग, माधवगड़, कुआं, नैना, डगडीहा, उप स्वा. केन्द्र भैंसवार, रनेही, उदयसागर खटोला, दिदौंध, खनगढ़, करसरा, चोरबरी, बरहना, बराकला, भुमकहर खाम्हा खूझा, नैना कोठी, हाटी, धौरहरा, सकरिया, खम्हरिया जमौड़ी, नीमी, करही कोठार, बचवई देवरा, सोहास तुर्री, सायडिंग, भरजुना कला तथा विकासखंड रामनगर अंतर्गत सामु. स्वा.केन्द्र रामनगर, देवराजनगर, आंगनवाड़ी केन्द्र जठ्ठहा टोला, सरिया, हरियरी, कंदवारी, उप स्वा. केन्द्र मनकीसर, अरगट, आंगनवाड़ी केन्द्र भमरहा, जुड़वानी, खोड़री, बेल्हाई, उप स्वा. केन्द्र हिनौती, उप स्वा. केन्द्र गुलवार गुजारा, आंगनवाड़ी केन्द्र हटवा कोठार, छिरहाई, कोल्डिहा, नारायणपुर, पदमी, चंद्रवार, उप स्वा. केन्द्र मिरगौती, आंगनवाड़ी केन्द्र बरदहा, बगदरी, मसमासी, पंचायत भवन, गैलहरी, उप स्वा. केन्द्र सुलखमा, आंगनवाड़ी केन्द्र बाबूपुर एवं देवदहा में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।

रामपुर बघेलान में 18 और अमरपाटन में 24 टीकाकरण केन्द्र

विकासखंड रामपुर बघेलान के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में 18 एवं विकासखंड अमरपाटन में 24 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें विकासखंड रामपुर बघेलान अंतर्गत शा. उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर बघेलान, देवरा क्रमांक-2, चोरमारी, जमुना, पीएचसी गोरइया, सज्जनपुर, पड़खुरी, सरांय, खगौरा, पीएचसी छिबौरा, दलदल, चूंद, अबेर, रजरवार, कोटर, सोनौरा, देवरी एवं बिहरा क्रमांक-1 तथा विकासखंड अमरपाटन अंतर्गत कोविड केयर सेंटर क्रमांक 1 और 2, गढ़ी हॉस्टल अमरपाटन, शासकीय कॉलेज अमरपाटन, पड़क्का हॉस्टल अमरपाटन, जीपीएस पुरानी बस्ती, एसएचसी खरमसेंडा, चोरखरी, कुम्हारी, कटहा, पीएचसी मझगवां, एसएचसी अमझर, रामगढ़, शासकीय स्कूल हरदी, सीएचसी मुकुंदपुर, एसएचसी पपरा, पीएचसी झिन्ना, एसएचसी बेला, पीएचसी बहेलिया भाट, एसएचसी मौहारी कटरा, उमरी, एसएचसी धौरहरा, सुआ एवं ग्राम छैरहा में टीकाकरण महा-अभियान अतर्गत कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।

मझगवां में इन 21 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

कोविड वैक्सीनेशन के महा-अभियान में विकासखंड मझगवां में 21 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें विकासखंड मझगवां अंतर्गत प्राथ. स्वा.केन्द्र बरौधा, सामुदायिक भवन चुआ, हाई स्कूल पाथर कछार, सामुदायिक स्वा. केन्द्र मझगवां, उप स्वा. केन्द्र महतैन, आंगनवाड़ी केन्द्र केल्हौरा, उप स्वा. केन्द्र नकैला, चितहरा, झरी, हिरौंधी, प्राथ. स्वा. केन्द्र बिरसिंहपुर, शास. हाई स्कूल बिरसिंहपुर, धारकुण्डी अस्पताल, प्राथ. स्वा. केन्द्र पगारखुर्द, माध्यमिक शाला भंवर, चौरहा, गेरुहाई बस्ती, पंचायत भवन अर्जुनपुर, शास. स्कूल पथरा, चौबेपुर एवं माध्यमिक शाला चंदई में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 मई तक सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की आधी शिकायतें कम करें- रानी बाटड

मैहर कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर रानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *