डीजी जेल ने दिए घटना की जांच के निर्देश, शिवम उर्फ शिब्बू रावत धरा गया
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर उपजेल से शनिवार शाम लगभग 4 बजे दो कैदी दीवार कूदकर भागने में सफल हो गए थे। इस दौरान जेल के बाहर महिला सिपाही विनिता पटेल ने अपनी राइफल से हवाई फायर भी किया लेकिन आरोपी नहीं रुके थे। इस घटना के बाद पूरे जिले सहित जेल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। कलेक्टर, एसपी समेत पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। यह बात जब डीजी जेल तक पहुंची तो उन्होंने भी गंभीर लापरवाही और सुरक्षा में चूक बताया है। जिसे लेकर जल्द ही कार्रवाई करने कहा है। वहीं पूरी रात पुलिस आरोपियों की तलाशी में जुटी रही। उपजेल से भाग चोरी के आरोप में बंद दो कैदी 19 वर्षीय शिवम उर्फ शिब्बू रावत पिता पुन्नालाल रावत निवाजी रामनगर सतना और दूसरा आरोपी,उपेंद्र रावत पिता वंशीलाल रावत निवासी रामनगर सतना की तलाशी हर जगह की जा रही थी। इनमें से 19 वर्षीय शिवम उर्फ शिब्बू रावत को पुलिस ने जिले के खारा गांव से ही पकड़ लिया है जबकि एक उपेंद्र रावत अभी भी फरार है। दरअसल दोनों आरोपियों को चोरी के आरोप में अमरपाटन मजिस्ट्रेट द्वारा 12 अगस्त को धारा 457, 380 के तहत सजा सुनाई गई थी। इनकी 24 अगस्त को पेशी भी थी लेकिन इसके पूर्व ही ये मैहर उपजेल से दीवार फांदकर भाग खड़े हुए।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
बताया जा रहा है कि आरोपियों के भागने के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई और शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरे और उनकी फुटेज खंगाले जाने लगे। इसके साथ ही आरोपियों के रिश्तेदार और नजदीकियों की फोन काल डिटेल भी खंगाली गई। इसी के आधार पर पुलिस एक आरोपी के पास तक तो पहुंच गई है लेकिन अब भी दूसरा आरोपी,फरार है जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। वहीं मैहर उपजेल से भागने के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। जेल की ऊंची दीवारों से जिस तरह कैदी फरार हुए उसे लेकर जिला प्रशासन से लेकर भोपाल मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है। आने वाले कुछ दिन में जल्द ही लापरवाह कर्मियों और जेल के अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरा तय माना जा रहा है।