Monday , May 13 2024
Breaking News

Satna: महिलाओं का एक सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सतना के सभागार में ग्रामीण महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने एवं नगद रहित व्यवहार करने के उद्देश्य से एक सप्ताह का सीएससी का निःशुल्क प्रशिक्षण आरसेटी सतना में दिया गया। जिसमें डिजिटल लेनदेन एवं ऑनलाईन संबधी कार्यो में दक्ष तथा आईआईबीएफ परीक्षा पास कर चुकी 30 स्व-सहायता समूहो की महिलाओ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. परीक्षित संजयराव झाडे़ द्वारा गुरुवार को 3 हजार रूपये मूल्य की बायोमैट्रिक डिवाईस का निःशुल्क वितरण कराया गया तथा एक दिवसीय रिफ्रेसर प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में डिवाइस के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक विष्णु तिवारी द्वारा अपने बचत बैंक खाता से राशि का आहरण कर महिलाओ का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर जिला प्रबंधक-सूक्ष्म वित्त श्रीमती रंजना त्रिपाठी, जिला प्रबंधक-कौशल अखलेश प्रजापति, जिला प्रबंधक-कृषि इन्द्रजीत सिंह एवं जिला प्रबंधक-आईबीसीबी कुशलेन्द्र सिंह उपस्थित रहें।

प्रधानमंत्री मत्स्य योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

जिले में मत्स्य पालन से जुड़े मत्स्य कृषकों एवं अन्य ऐसे इच्छुक व्यक्तियों से वर्ष 2022-23 में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिनमें प्रमुख रूप से संवर्धन पोखर निर्माण, मत्स्य परिवहन हेतु मोटर साईकल विथ आईस बॉक्स क्रय, इन्सुलेटेड वैन, मत्स्य विक्रय केन्द्र कियोस्क स्थापना आदि योजनाओं के लाभ हेतु इच्छुक व्यक्ति, पंजीकृत समिति, समूह, कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग के कार्यालय में 30 सितम्बर 2021 तक निर्धारित प्रपत्रों में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र जमा कर सकते है। योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु स्पष्ट किया गया है कि आवेदक द्वारा किये गये निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् का मूल्यांकन के आधार पर ही क्रमशः सामान्य वर्ग के आवेदक को 40 प्रतिशत एवं अ.जा., अ.ज.जा., महिला आवेदकों को 60 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। ठीक इसी प्रकार योजनाओं हेतु निर्धारित यंत्र, सामग्री, अन्य व्यवस्था में लगे सामग्री का भौतिक सत्यापन के आधार पर अनुदान का भुगतान सीधे बैंक खाते में भेजा जावेगा।

उत्साह से मनेगा महात्मा गांधी नरेगा के मजदूरों का त्यौहार, मजदूरों के बैंक खाते में जारी हुई 785 करोड़ की मजदूरी

महात्मा गांधी नरेगा के मजदूर उत्साह के साथ अपना रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकेंगे। राज्य शासन द्वारा लगभग 30 लाख से अधिक मनरेगा मजदूरों को 785 करोड़ रूपये का रुका हुआ भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में जारी किया गया है। यह राशि योजना अंतर्गत सृजित 4 करोड़ 6 लाख मानव दिवस के विरूद्ध जारी की गई है।

भारत सरकार द्वारा राज्य को 785 करोड़ की राशि जारी की गई थी। आने वाले त्यौहार के मद्देनजर तत्काल उक्त राशि मजदूरों के बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई है। मजदूरों को जारी की गई इस राशि के सत्यापन के लिए जिलों को मजदूरों की बैंक पासबुक अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया है। मजदूरों को लंबित भुगतान की राशि प्राप्त होने से मनरेगा के कार्यों में श्रमिकों की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *