Thursday , January 16 2025
Breaking News

Rockrider E-FEEL 700S ई-बाइक को यूरोप के कुछ देशों में किया लॉन्च

नई दिल्ली

Decathlon ने कुछ देशों में अपनी लेटेस्ट ई-बाइक, Rockrider E-FEEL 700S लॉन्च की है। कंपनी की लेटेस्ट पेशकश एक मिड-रेंज और फुल-सस्पेंशन प्रोडक्ट है, जो E-FEEL 900S का लाइट वर्जन प्रतीत होता है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। E-FEEL 700S भी अपने बड़े भाई 900S के समान 29-इंच साइज में आती है। नई फुल सस्पेंशन इलेक्ट्रिक ऑल-माउंटेन बाइक 250W Shimano EP600 मोटर से लैस, जो 500W पावर और 85Nm टॉर्क देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह  25 किमी/घंटा की टॉप असिस्ट स्पीड पकड़ सकती है और अपनी 630Wh बैटरी के दम पर 90 किमी की रेंज दे सकती है।

Decathlon Rockrider E-FEEL 700S ई-बाइक को यूरोप के कुछ देशों में लॉन्च किया गया है, जिनमें फ्रांस, स्पेन, इटली, नीदरलैंड और यूके शामिल हैं। यूरोपीय देशों में इसकी शुरुआती कीमत 3,499 यूरो (करीब 3.15 लाख रुपये) है, जबकि यूके में इसकी कीमत 4,299 पाउंड (करीब 4.49 लाख रुपये) है। इसे S से लेकर XL तक चार साइज में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसकी भारत सहित अन्य मार्केट में उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

29-इंच फुल सस्पेंशन इलेक्ट्रिक ऑल-माउंटेन बाइक है, जो मिड-माउंटेड 250W शिमैनो EP600 मोटर से लैस है। मोटर मैक्सिमम 500W की पावर और 85Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ई-बाइक की मैक्सिमम असिस्ट स्पीड 25 किमी/घंटा बताई गई है, जो कंपनी के अनुसार, कई यूरोपीय बाजारों की तय कानूनी ई-बाइक स्पीड रेंज के अंदर आती है।

Rockrider E-FEEL 700S के फुल सिस्टम में RockShox 35 Gold RL 160mm फोर्क और RockShox Deluxe Select शॉक शामिल हैं। ई-बाइक में Shimano Cues 6000 रियर डिरेलियर के साथ-साथ हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक भी है।

E-FEEL 700S की कुल रेंज 90 Km बताई गई है, जो इसमें मौजूद 630Wh बैटरी की बदौलत मिलती है। इसमें Shimano SC-EN600 1.4-इंच LCD कलर स्क्रीन फिट की गई है, जो राइडर को राइडिंग से जुड़े अहम आंकड़े और बैटरी स्टेटस दिखाने के काम करती है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर है।

About rishi pandit

Check Also

20 साल से हर बार बाजार में गिरावट, महाकुंभ कुंभ और सेंसेक्स का या कैसा संयोग है?

प्रयागराज/ मुंबई  प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। यह 26 फरवरी तक चलेगा। आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *