Thursday , January 16 2025
Breaking News

बिहार-मोतिहारी में कबाड़ व्यवसायी को पुलिस ने चंद घंटों में अपहरणकर्ताओं से छुड़वाया, 36 घंटे हिरासत में की कड़ी पूछताछ

मोतिहारी।

मोतिहारी के रक्सौल में एक कबाड़ व्यवसायी का बीते दिनों अपहरण हो गया था। घटना के बाद मोतिहारी पुलिस हरकत में आ गई थी। क्योंकि बगल के बेतिया जिले में पीनू डॉन के द्वारा अपहरण की घटना काफी सुर्खियां बटोर रही थी। इसी बीच मोतिहारी के रक्सौल में भज व्यवसायी के अपहरण की वारदात ने मोतिहारी पुलिस की नींद उड़ा दी।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बिना किसी देरी के खुद ही अपहरण की पूरी वारदात को समझा और रक्सौल के अलावा अगल-बगल के कई थाना के साथ रक्सौल के एसडीपीओ को कार्य की जिम्मेदारी दी कि हर हाल में अपहृत व्यवसायी को तुरंत मुक्त करवाया जाए। मोतिहारी एसपी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आई और अपने सभी खबरी को दौड़ाया। फिर रक्सौल थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए व्यवसायी के परिजनों से विशेष जानकारी इकट्ठा किया। व्यवसायी के परिजन ने अपहरण में शामिल दो लोगों के नाम की जानकारी दी। जो कियारी गांव के रामबाबू और सुजीत सिंह का नाम लिया, जिस पर परिजन हत्या की आशंका जाहिर किए थे। अब तक रक्सौल पुलिस समझ गई थी कि व्यवसायी का अपहरण पैसे के लेन-देन में हुआ है। इधर, पुलिस की तेज हरकत को देखकर अपहरणकर्ताओं के हाथ पांव फूलने लगे। फिर व्यवसायी के साथ पंचायती करने की बात कहते हुए छोड़ दिया। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुबह में ही मुक्त हो जाने के बाद व्यवसायी रात तक न तो अपने घर पहुंचा और न ही पुलिस के सामने आया। लिहाजा पुलिस के माथे पर शिकन साफ दिखाई देने लगी थी। पुलिस रात भर व्यवसायी को बरामद करने में जुटी रही। इस बीच व्यवसायी खुद को छुपाकर इस फिराक में था कि अपहरण के मामले में रामबाबू और सुजीत सिंह को पुलिस जेल भेज दे, ताकि उसके ऊपर से पैसा का लेन-देन खत्म हो जाए। दरअसल, व्यवसायी ने रक्सौल में तीन कट्ठा जमीन लिखवाया था पर उसका पैसा नहीं दिया था। जिन लोगों ने जमीन लिखवाया था, उन्हीं लोगों ने पैसे का दबाव बनाने के लिए जबरदस्ती व्यवसायी को पिस्टल की नोंक पर कार में घसीट कर अपने साथ ले गए थे।

रक्सौल थाना आज व्यवसायी का कोर्ट में बयान करवाने की कवायद में जुटी हुई है। रक्सौल पुलिस कोर्ट में बयान होने से पहले व्यवसायी को घर जाने नहीं देना चाहती है। लिहाजा, आज सुबह तक करीब 36 घंटे से ज्यादा वक्त तक व्यवसायी को थाना पर रखा गया है।

About rishi pandit

Check Also

मौसम विभाग ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट, बरेली में बारिश

बरेली बरेली में कोहरे के बीच अब बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। पश्चिमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *