Thursday , January 16 2025
Breaking News

महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर केंद्र ने वितरित किया मठा

रायपुर
महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर केंद्र की महिलाओं ने अक्षय तृतीया पर राहगीरों को मठा वितरित किया।संयोजिका मधुरा भागवत के नेतृत्व में शाम पांच बजे से शंकर नगर फ्लाईओवर (अटल पथ) के नीचे मठा वितरण के लिए बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने वालों का आभार भी माना।

महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल के सभी 15 केंद्र एक मई मजदूर दिवस से लगातार भरी दोपहर भीषण गर्मी के बीच आमजनों को मठा वितरित कर रहे हैं। अभी तक वल्लभनगर, सुंदर नगर, डंगनिया, रोहिणीपुरम, टाटीबंध, कोटा, सरोना और शंकर नगर केंद्र ने मठा वितरित किया है। शंकर नगर केंद्र की ओर से अक्षय तृतीया के दिन मठा वितरण के दौरान रैना पुराणिक, आरती गोवर्धन, संगीता राजिमवाले, गीता दलाल, रेणुका पुराणिक, पुष्पा जावलेकर, सुजाता देशपांडे, वंदना अलोणी, वर्षा उरकुरकर, मनीषा देशपांडे, मेधा कोतवालीवाले, आयुषी विठालकर, कुंदा विठालकर, शिल्पा पत्की, अनुभा काले सहित अनेक सदस्य उपस्थित थीं।

About rishi pandit

Check Also

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, तीन-चार नक्सली ढेर

बीजापुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अपुष्ट सूत्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *