Thursday , January 16 2025
Breaking News

शेयर बाजार खुलते ही 700 अंक फिसला सेंसेक्स, Tata का ये शेयर धराशायी

 

मुंबई

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले दिन एक बार फिर भूचाल देखने को मिला है. देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग (Lok Sabha Election Voting) जारी है, तो वहीं दूसरी ओर मार्केट ओपन होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) करीब 700 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो नहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी धराशायी नजर आ रहा है. बीते सप्ताह भी बाजार में खासी उथल-पुथल देखने को मिली थी.

कुछ ही मिनटों में धड़ाम हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई. बीएसई का सेंसेक्स 239.16 अंक टूटकर 72,425.31 के स्तर पर खुला, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये 72,664.47 के स्तर पर क्लोज हुआ था. महज 5 मिनट के कारोबार में ये गिरावट और तेज हो गई, खबर लिखे जाने तक सुबह 9.50 बजे पर BSE Sensex 743.60 अंक या 1.02 फीसदी फिसलकर 71,921.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Nifty में भी जोरदार गिरावट

सेंसेक्स की तरह की Share Market का दूसरा इंडेक्स निफ्टी (Nifty50) भी 100 अंक से ज्यादा फिसल गया. इसने पिछले बंद 22,055 के स्तर से 58.70 अंक टूटकर 21,996.50 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक ये 222.90 अंक या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 21,832.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ जहां 1472 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 1026 शेयरों ने लाल निशान पर शुरुआत की. वहीं 183 शेयर ऐसे थे जिनकी स्थिति में कोई चेंज नहीं हुआ.

Tata के ये दो शेयर बुरी तरह टूटे

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) में आई है, ये 7.88 फीसदी टूटकर 964.35 रुपये के लेवल पर आ गया है. अन्य लार्ड कैप कंपनियों की बात करें तो Tata Steel Share 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 158.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा JSW Steel का शेयर 2.24 फीसदी फिसलकर 834.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

इन शेयरों ने भी डुबोया पैसा

मिडकैप कंपनियों की बात करें, तो इसमें शामिल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर (Bank Of India Share) 10.48 फीसदी टूटकर 124.30 रुपये पर, यूनियन बैंक स्टॉक (Union Bank Share) 6.76 फीसदी फिसलकर 132.45 रुपये और PEL Share 4.15 फीसदी की गिरावट के साथ 812.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

स्मालकैप कंपनियों के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. उनमें NeulandLab Share 12.97 फीसदी गिरकर 6208.90 रुपये पर आ गया, तो वहीं SOTL Share 11.37 फीसदी की गिरावट के साथ 496 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Reesponind Share भी 8.57 फीसदी फिसलकर 264.05 रुपये पर आ गया था.

About rishi pandit

Check Also

20 साल से हर बार बाजार में गिरावट, महाकुंभ कुंभ और सेंसेक्स का या कैसा संयोग है?

प्रयागराज/ मुंबई  प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। यह 26 फरवरी तक चलेगा। आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *