Friday , May 10 2024
Breaking News

MP: नई फिल्मों के साथ कल से खुलेंगे सिनेमाघर, ‘बेल बॉटम’ दिखाई जाएगी

Theaters will open with new films: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद से बंद पड़े सिनेमाघर फिर से खुलने जा रहे हैं। भोपाल में गुरुवार से सिनेमाघर खुलेंगे, जहां पहले दिन अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेल बॉटम” दिखाई जाएगी। यह फिल्म पूरे देश में एक साथ रिलीज हो रही है। पूरे चार महीने बाद बड़े पर्दे पर लोग फिल्म देख सकेंगे। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद टॉकीज और मल्टीफ्लेक्स को बंद कर दिया गया था। इसके बाद स्थितियां सामान्य होते ही गत जुलाई माह में जिला प्रशासन ने 50 फीसद दर्शक क्षमता के साथ टॉकीज खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन नई फिल्में न आने की वजह से अधिकतर टॉकीज संचालकों ने टॉकीज नहीं खोली थी। जिन्होंने संचालन आरंभ भी किया था वे पुरानी फिल्में दिखा रहे थे, जिसका कोई खास रिस्पांस दर्शकों को नहीं मिल रहा था, लेकिन अब नई फिल्मों के साथ टॉकीजों का संचालन शुरू हो रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 258 और शहर में आठ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर हैं, जिनमें से छह कल से खोले जा रहे हैं। इसी तरह राज्य में करीब 50 मल्टीप्लेक्स हैं, जिनमें से छह भोपाल में हैं।

लगातार आ रही हैं नई फिल्में 

मप्र सिनेमा एसोसिएशन के सचिव अजीजुद्दीन ने बताया कि हमीदिया रोड स्थित अल्पना टॉकीज में बुधवार दोपहर डेढ़ बजे टॉकीज का शुभारंभ कर नई फिल्म का टेलर दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार स्‍टारर ‘बेल बॉटम’ के बाद सिनेमाघरों में रिलीज के लिए कुछ बड़ी फिल्में आ रही हैं। 26 अगस्त को अमिताभ बच्चन और इमरान हासमी अभिनीत ‘चेहरे’ आ रही है। इसके बाद पांच सितंबर को भी एक फिल्म आने वाली है। फास्ट एंड फ्यूरियस-9 भी इन सिनेमाघरों में दिखाई जा सकती है। बता दें कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए केवल 50% दर्शक ही एक साथ हॉल में बैठ सकेंगे। आधी पब्लिक की एंट्री के साथ ही फिल्म दिखाई जाएगी। दर्शक को एक सीट छोड़कर ही बैठना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य है। शरीर का तापमान चेक होने के बाद सैनिटाइज कर ही प्रवेश दिया जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: 15 माह के मासूम ने खेलते समय निगल ली ब्लेड, गले में फंसी तो अटक गई सांसें, डॉक्टर्स ने बचाई जान

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंद्रह माह का मासूम बच्चा रोहित सिंह कल शाम घर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *