Wednesday , May 29 2024
Breaking News

Satna: बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं क्लेमेंट अधिवक्ताओं के मध्य बैठक संपन्न

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को एडीआर भवन में बीमा कंपनी के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं क्लेमेन्ट अधिवक्तागणों की बैठक का आयोजन विशेष न्यायाधीश एस.सी. राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बीमा कंपनियों के अधिकारियों, बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं और क्लेमेंट अधिवक्ताओं के मध्य नेशनल इन्कम के सम्बन्ध में आपसी सहमति के आधार पर तय हुआ और इसी आधार पर राजीनामा करने के प्रयास किए जाएगें।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना अविनाश चन्द्र तिवारी द्वारा बताया गया कि मोटर दुर्घटना दावे के अधिक से अधिक प्रकरण राजीनामा के द्वारा निराकृत हो, इसके लिये एडीआर सेंटर में प्री-सिटिंग्स का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में विशेष न्यायाधीश सतीशचन्द्र राय द्वारा क्लेमेंट अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द मोटर दुर्घटना से सबंधित दस्तावेज बीमा कंपनियों के पास जमा करवायें। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश के.एम. अहमद, सिद्वार्थ तिवारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) पार्थ शंकर मिश्रा, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, यूनाईटेड इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी, मनोज पाण्डेय, रत्नेश श्रीवास्तव, मृगेन्द्र सिंह, जलील खान, कमलेश तथा बीमा कपनी एवं क्लेमेंट अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: लेवल ऑफ अलर्टनेस बनाये रखें, मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें – अनुपम राजन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *