Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: प्रेमनगर और बरदाडीह उपकेन्द्र के क्षेत्रों में 11 अगस्त को 8 घंटे विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कार्यपालन अभियंता (शहर संभाग) ने बताया कि सतना शहर के उपकेन्द्र से निकलने वाले 33/11 के.व्ही. फीडरों के मेंटीनेंस का कार्य किया जा रहा है। जिसके अनुसार 11 अगस्त को प्रेमनगर और बरदाडीह उपकेन्द्र अंतर्गत प्रेम बिहार, एमपीईबी कालोनी, धवारी, मल्लाहन टोला, पूनम भवन, सांई मंदिर, चांदमारी रोड, जवाहर नगर पानी टंकी, राजेन्द्र नगर, खूथी, भरहुत होटल, सिटी होम्स, नजीराबाद, गौशाला चौक, कामता टोला, मारुती नगर, एम.पी. नगर, मुख्त्यिरगंज, शारदा कालोनी, बरदाडीह, बमुरहा आदि उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्रों में फीडरो के रख-रखाव हेतु विद्युत प्रवाह प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा।

टेलेन्ट सर्च के लिये पंजीयन 18 अगस्त तक

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 24 अगस्त से 4 सितम्बर  के मध्य टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जायेगा। टेलेन्ट सर्च जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से किया जाएगा।
प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि टेलेन्ट सर्च के आयोजन के संबंध में संचालनालय से निर्देश प्राप्त हुये है। जिसके अनुसार टेलेन्ट सर्च में जिला स्तर से खेल में रूचि रखने वाले कक्षा 7वीं से 12वीं तक के बालक और बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते है। जिनकी आयु कम से कम 12$ से 18 वर्ष तक हों। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 की स्थिति में की जायेगी। खिलाडियों के प्रतिभा खोज के लिये खिलाड़ी विभाग की वेबसाइटhttps://dsywmp.gov.in/Talentserch2021 पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म 18 अगस्त 2021 की रात्रि 11.59 बजे तक भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फार्म मे खिलाड़ी को चाही गई व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है तथा खिलाड़ी का ई-मेल, खिलाड़ी का ट्रेनर अथवा प्रशिक्षक हो तो उसका मोबाईल नम्बर एवं प्रशिक्षण केन्द्र (यदि कोई हो तो) भरना होगा।

उन्होने ने जानकारी दी कि 18 अगस्त 2021 के पश्चात जिला स्तर पर रजिस्टर्ड खिलाडियों का अधिकतम 100 खिलाडी प्रतिदिन टेलेन्ट सर्च किया जाएगा। जो संचालनालय स्तर से स्क्रूटनी के पश्चात जिलों को उपलब्ध सूची अनुसार खिलाडियों का फिटनेस टेस्ट होगा। खिलाडियों के पंजीकृत होने के बाद स्क्रूटनी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के माध्यम से की जाएगी तथा मेरिट लिस्ट के आधार पर चिन्हित खिलाडियों को संभाग स्तरीय स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट मे क्वालिफाई करने के उपरान्त भी खिलाडी यदि मेरिट में नहीं आता है तो वह संभाग स्तरीय स्किल टेस्ट के लिये योग्य नही होगा। स्क्रूटनी में चिन्हित खिलाडियों को संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च में सम्मिलित कर उनका स्किल टेस्ट किया जाएगा। संभाग स्तर पर स्कूट्रनी पश्चात चिन्हित खिलाडियों का राज्य स्तर पर टेलेन्ट सर्च किया जाएगा। इस संबंध की अधिक जानकारी कार्यालय खेल एंव युवा कल्याण विभाग जवाहर नगर सतना मे प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक एवं दूरभाष क्रमांक 07672-225522 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *