Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: अब तक 4 हजार 968 अमान्य दावों का निराकरण, जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/वन अधिकार अधिनियम 2006 एमपी वन मित्र ऑनलाईन पोर्टल उपखंड स्तर से प्राप्त अमान्य प्रकरणों में से अब तक 4 हजार 968 दावों का निराकरण कर दिया गया है। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति ने 744 दावे मान्य किये है। यह जानकारी सोमवार को कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में संपन्न जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में दी गई। इस मौके पर एसडीओ फारेस्ट मैहर अनुपम शर्मा, एसडीओ फारेस्ट सतना एवं मझगवां सुधाकर सिंह, उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पीएस त्रिपाठी, संस्कृति शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, राजेश मेहता, जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय, समस्त सीईओ जनपद एवं नोडल अधिकारी उपखंड स्तरीय समिति, अशासकीय सदस्य संजय आरेख भी उपस्थित थे।

कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सभी जनपद पंचायत के सीईओ को वन अधिकार पत्र के हितलाभधारियों को शासकीय योजनाओं में पात्रतानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी सीईओ जनपद भू-अधिकार पत्र धारकों का सर्वे कराकर उनकी आवश्यकता और पात्रता का आंकलन कर शासकीय योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि निरस्त दावों के परीक्षण और प्रकरणों के निराकरण में अमरपाटन और रामपुर बघेलान में 100 प्रतिशत, मैहर में 90 प्रतिशत, रामनगर में 80 प्रतिशत, सोहावल में 77 प्रतिशत कार्य हुआ है। सामुदायिक दावों में अभी और कार्य करने की जरूरत है। सामुदायिक दावों की मान्यता का अधिकार ग्रामसभा को है। आगामी 15 अगस्त की ग्रामसभा में शेष सामुदायिक दावों का परीक्षण कराकर निराकरण करायें।

जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि एफआरसी लेवल पर अनुसंशित कुल दावे 6558 में से 1085 अनुसंशित दावे मान्य किये गये हैं तथा 5473 अनुसंशित दावे अमान्य कर दिये गये है। एसडीएलसी उपखंड स्तरीय समिति में 5235 अनुसंशित कुल दावों में से 4495 दावे अमान्य कर 740 दावों की मान्यता प्रदान की है। इसी प्रकार जिला स्तरीय वन अधिकार समिति ने 4968 निराकृत दावों में 4224 दावे अमान्य एवं 744 दावे मान्य किये हैं। इन निराकृत दावों में अमरपाटन के 289, उचेहरा के 1463, चित्रकूट के 1960, नागौद के 243, मैहर के 436, रामनगर के 80, रामपुर बघेलान के 200, सोहावल के 297 अनुशंसित दावे शामिल हैं।

छात्रवृत्ति का भुगतान प्राप्त करने के लिये आवेदन 31 अगस्त तक जमा करें

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि जिनके बच्चे वित्तीय वर्ष 2020-21 में व्यावसायिक कोर्स फिजियोथेरैपी एवं जनरल नर्सिंग में अध्ययनरत थे और वे छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिये आवेदन जमा नही कर पाये हैं। ऐसे सभी पूर्व सैनिक 31 अगस्त 2021 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गली नं.-2 जवाहर नगर सतना में आवेदन जमा कर सकते हैं।

 होम्योपैथी औषधि ”मलेरिया ऑफ-200“ का वितरण दो चरणों में होगा

जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने बताया कि आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2021 संचालित करने हेतु होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ-200 का वितरण दो चरणों में किया जाएगा। जिसके तहत प्रथम चरण में 10 अगस्त, 17 अगस्त, 24 अगस्त एवं द्वितीय चरण में 7 सितम्बर, 14 सितम्बर और 21 सितम्बर 2021 को मलेरिया ऑफ-200 का वितरण किया जाएगा।

जिले में अब तक 316.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 26 जुलाई 2021 तक 316.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 497.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 543.5 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 200.7 मि.मी., बिरसिंहपुर में 344 मि.मी., रामपुर बघेलान में 241 मि.मी., नागौद में 317 मि.मी., जसो (नागौद) में 213 मि.मी., उचेहरा में 321 मि.मी., मैहर में 204.9 मि.मी., अमरपाटन में 212 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 383.7 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 354.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *