Tuesday , July 2 2024
Breaking News

बैंकों में अव्यवस्था को लेकर कैट ने सौंपा ज्ञापन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ‘कैट’ ने जिले में स्थित बैंकों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। कैट के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी, संभागीय अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल एवं किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामअवतार चमडिया के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम पी.एस.त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर बैंकों में व्याप्त अवस्थाओं में सुधार की मांग की है। कैट प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी व रामऔतार चमडिया ने एसडीएम पी.एस.त्रिपाठी को बताया कि केंद्र सरकार डिजिटल भारत के तहत बैकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ व सुगम कर रही है, तो दूसरी तरफ सतना के बैंकों में व्यापारी पूर्णतः असुरक्षित हैं। बैंकों में व्यापारियों, वृद्धजनों, महिलाओं, विकलांगो, सहित सभी लोगों को बाहर सड़क पर बिना सुरक्षा खड़ा कर दिया जाता है, जिससे व्यापारी असुरक्षित हैं। चन्द्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि लोग सुविधाओं के अभाव में दो-दो तीन-तीन घंटे रोड पर लाईन लगाकर खड़े रहते हैं। जिसके चलते विगत दिनों बैंक में लूट हो चुकी है, तत्काल सुधार की जरूरत है।
कैट जिला मंत्री पवन मलिक ने बताया कि सतना के बैंकों में न पानी है, न पार्किंग है, न बैठने की सुविधा हैं, न सुरक्षा की व्यवस्था, न ही कोविड के चलते आवश्यक प्रंबध किए गये, जो अत्यन्त आवश्यक हैं। एसडीएम पी.एस.त्रिपाठी ने व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण किए जाने का आश्वासन देते हुए बैंक प्रबंधन से बात करने एवं व्यापारियों के साथ बैठक कराने की बात कही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोहर वाधवानी, जे.पी.शर्मा, जितेंद्र साबनानी, अजय कलवानी, जसविंदर सिंह भाटिया बब्बल, अनूप मंघनानी, आशीष मोंगिया, विजय सोनी, गोबिंद छाबडिया, राहुल आर्तानी, मनोज गुप्ता, संजय जैन आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने ज्ञापन सौंपकर कर बैंकों को हर आम जनों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

About rishi pandit

Check Also

MP:उमरिया में बाघ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पर्यटकों के लिए बंद हुआ पन्ना टाइगर रिजर्व

Madhya pradesh umaria mp news tiger dies under suspicious circumstances in umaria panna tiger reserve …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *