Wednesday , July 3 2024
Breaking News

विश्व हाथ धुलाई दिवस गुरुवार को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। इस वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान बीमारी को रोकने के लिए विभिन्न उपायों में सबसे प्रभावी तथा सरल है। विभिन्न अवसरों पर साबुन से हाथ धुलाई व सेनिटाईजर से हाथों को स्वच्छ रख सकते है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ की थीम रखी गई है तथा समुदायों, संस्थाओं सभी शालाओं से अपेक्षा की जा रही है। सभी के लिए स्वच्छ हाथों को बनाए रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर विशेष प्रयास एवं संसाधनों को उपलब्ध कराए जाएं। स्वच्छ हाथों द्वारा कोविड-19 जैसे वायरस को फैलने से रोकथाम के साथ-साथ अन्य बीमारियों से व्यक्ति की रक्षा होती है। शालाओं में हाथ धुलाई हैंड सेनिटाईजर की उपलब्धता, बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है।

ये गतिविधियां होंगी आयोजित

आयुक्त ने निर्देश दिए कि विश्व हाथ धुलाई दिवस पर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न आॅनलाईन प्रशिक्षण गतिविधियों, “हमारा घर हमारा विद्यालय“ एवं सीएम राईस कार्यक्रम, संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 15 अक्टूबर एवं निकटतम तिथियों में होने वाले गतिविधियों/प्रशिक्षणों में “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ के लिए हैंडवाशिंग के स्टेप्स का डेमों किया जाएं। हैंडवाशिंग गतिविधि के पश्चात स्वच्छ हाथों के साथ प्रतिभागियों/विद्यार्थियों की एक सेल्फी ली जाएं। स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छाग्राही समुदायों में “सभी के लिए स्वच्छ हाथ“ डेमों एवं सहयोग कर रहे है। हमारा घर हमारा विद्यालय के स्थान पर उनके समन्वय यथासंभव विद्यार्थियों को शामिल कर हैंडवाशिंग डेमों एवं साबुन से हाथ धुलवाएं जाएं। साथ ही शालाओं के प्रारंभ होने के पश्चात साबुन से हाथ धुलाई ईकाई की व्यवस्था शालाओं में उपलब्ध अवश्य होना चाहिए।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर मैहर और एसपी ने दी नवीन कानूनों की जानकारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *