Wednesday , May 22 2024
Breaking News

Satna: राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में संपन्न

प्रथम पाली में 6852 तथा द्वितीय पाली में 6808 परीक्षार्थियो ने दी परीक्षा

प्रथम पाली में  2 हजार 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

6 हजार 852 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को दो सत्रों मे संपन्न हुई। जिसमे प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से तथा दूसरी पाली दोपहर 2ः15 बजे से प्रारंभ हुई। सतना जिला मुख्यालय में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिसमें कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 8 हजार 885 थी।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्रथम पाली में कुल 8 हजार 885 परीक्षार्थियों में से 6 हजार 852 परीक्षार्थी उपस्थित हुये एवं 2 हजार 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें प्रथम पाली की परीक्षा में बोनांजा कान्वेंट हा.से. स्कूल बिरला रोड बदखर में 400 परीक्षार्थियों में 327 उपस्थित एवं 73 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस 95 महदेवा रोड शेरगंज में 400 परीक्षार्थियों में 311 उपस्थित एवं 89 अनुपस्थित, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बिरला विकास नई बस्ती सतना में 300 परीक्षार्थियों में 232 उपस्थित एवं 68 अनुपस्थित, एकेएस विश्वविद्यालय शेरगंज में 500 परीक्षार्थियों में 381 उपस्थित एवं 119 अनुपस्थित, संत कंवर सिंधु हा.से. स्कूल सिंधी कैंप में 500 परीक्षार्थियों में 366 उपस्थित एवं 134 अनुपस्थित, सेंट माइकल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अमौधा में 500 परीक्षार्थियों में 382 उपस्थित एवं 118 अनुपस्थित, सीएमए हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा रोड सतना में 480 परीक्षार्थियों में 366 उपस्थित एवं 114 अनुपस्थित, शासकीय व्यकंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-2 सतना में 500 परीक्षार्थियों में 382 उपस्थित एवं 118 अनुपस्थित, शास.हा.से. स्कूल चमन चौक घूरडांग में 250 परीक्षार्थियों में 188 उपस्थित एवं 62 अनुपस्थित, राजीव गांधी महाविद्यालय बस स्टैंड सतना में 400 परीक्षार्थियों में 311 उपस्थित एवं 89 अनुपस्थित, श्री महावीर दिगम्बर जैन हा.से. स्कूल कोलगवां थाना बीटीआई ग्राउंड के पास सतना में 300 परीक्षार्थियों में 229 उपस्थित एवं 71 अनुपस्थित, शास. कन्या महाविद्यालय स्टेशन रोड सतना में 500 परीक्षार्थियों में 368 उपस्थित एवं 132 अनुपस्थित, विंध्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस करही रोड अमौधा में 500 परीक्षार्थियों में 386 उपस्थित एवं 114 अनुपस्थित, प्रियंबदा बिरला हा.से. स्कूल बिड़ला कॉलोनी सतना में 500 परीक्षार्थियों में 382 उपस्थित एवं 118 अनुपस्थित, सरस्वती हा.से. स्कूल कृष्णनगर सतना में 500 परीक्षार्थियों में 384 उपस्थित एवं 116 अनुपस्थित, श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ कामर्स एंड साइंस भरहुत नगर में 400 परीक्षार्थियों में 314 उपस्थित एवं 86 अनुपस्थित, शास. एमएलबी कन्या हा.से. स्कूल स्टेशन रोड सतना में 450 परीक्षार्थियों में 346 उपस्थित एवं 104 अनुपस्थित, शास. उत्कृष्ट हा.से. स्कूल व्यंकट क्रमांक-1 सतना में 500 परीक्षार्थियों में 399 उपस्थित एवं 101 अनुपस्थित, शास. कन्या हा.से. स्कूल धवारी चौक में 500 परीक्षार्थियों में 392 उपस्थित एवं 108 अनुपस्थित तथा शास. पीजी कॉलेज गहरा नाला में 505 परीक्षार्थियों में 406 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 99 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली में 6 हजार 808 परीक्षार्थी उपस्थित हुये

2 हजार 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित

द्वितीय पाली में 6 हजार 808 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 2 हजार 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में बोनांजा कान्वेंट हा.से. स्कूल बिरला रोड बदखर में 400 परीक्षार्थियों में 325 उपस्थित एवं 75 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस 95 महदेवा रोड शेरगंज में 400 परीक्षार्थियों में 307 उपस्थित एवं 93 अनुपस्थित, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बिरला विकास नई बस्ती सतना में 300 परीक्षार्थियों में 230 उपस्थित एवं 70 अनुपस्थित, एकेएस विश्वविद्यालय शेरगंज में 500 परीक्षार्थियों में 381 उपस्थित एवं 119 अनुपस्थित, संत कंवर सिंधु हा.से. स्कूल सिंधी कैंप में 500 परीक्षार्थियों में 363 उपस्थित एवं 137 अनुपस्थित, सेंट माइकल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अमौधा में 500 परीक्षार्थियों में 379 उपस्थित एवं 121 अनुपस्थित, सीएमए हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा रोड सतना में 480 परीक्षार्थियों में 366 उपस्थित एवं 114 अनुपस्थित, शासकीय व्यकंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-2 सतना में 500 परीक्षार्थियों में 379 उपस्थित एवं 121 अनुपस्थित, शास.हा.से. स्कूल चमन चौक घूरडांग में 250 परीक्षार्थियों में 187 उपस्थित एवं 63 अनुपस्थित, राजीव गांधी महाविद्यालय बस स्टैंड सतना में 400 परीक्षार्थियों में 309 उपस्थित एवं 91 अनुपस्थित, श्री महावीर दिगम्बर जैन हा.से. स्कूल कोलगवां थाना बीटीआई ग्राउंड के पास सतना में 300 परीक्षार्थियों में 229 उपस्थित एवं 71 अनुपस्थित, शास. कन्या महाविद्यालय स्टेशन रोड सतना में 500 परीक्षार्थियों में 367 उपस्थित एवं 133 अनुपस्थित, विंध्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस करही रोड अमौधा में 500 परीक्षार्थियों में 385 उपस्थित एवं 115 अनुपस्थित, प्रियंबदा बिरला हा.से. स्कूल बिड़ला कॉलोनी सतना में 500 परीक्षार्थियों में 377 उपस्थित एवं 123 अनुपस्थित, सरस्वती हा.से. स्कूल कृष्णनगर सतना में 500 परीक्षार्थियों में 381 उपस्थित एवं 119 अनुपस्थित, श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ कामर्स एंड साइंस भरहुत नगर में 400 परीक्षार्थियों में 312 उपस्थित एवं 88 अनुपस्थित, शास. एमएलबी कन्या हा.से. स्कूल स्टेशन रोड सतना में 450 परीक्षार्थियों में 344 उपस्थित एवं 106 अनुपस्थित, शास. उत्कृष्ट हा.से. स्कूल व्यंकट क्रमांक-1 सतना में 500 परीक्षार्थियों में 395 उपस्थित एवं 105 अनुपस्थित, शास. कन्या हा.से. स्कूल धवारी चौक में 500 परीक्षार्थियों में 388 उपस्थित एवं 112 अनुपस्थित तथा शास. पीजी कॉलेज गहरा नाला में 505 परीक्षार्थियों में 404 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 101 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिले में कोई भी कोविड संक्रमित अभ्यर्थी नहीं मिला

कोविड-19 से संक्रमित परीक्षार्थियो हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगहा में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी के कोविड संक्रमित होने की जानकारी प्राप्त नही हुई है। अतः इस परीक्षा केन्द्र में कोई परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सका। सभी परीक्षा केंद्रों में जूता, मोजा, एसेसरीज जैसे क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ मे पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर मे पहने जाने वाले बेल्ट, धूप मे पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, टोप, कीमती वस्तु, मोबाइल, लैपटाप आदि साथ मे ले जाना वर्जित रहा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी पसंद की तारीख और उपार्जन केन्द्र में बेंच सकते हैं उपज

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासन द्वारा किसानों की उनकी उपज बेंचने की व्यवस्था को सुगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *