Himachal Pradesh: digi desk/BHN/ हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गया। साथ ही चट्टानों के गिरने से बटसेरी पुल भी ढह गया। यहां भूस्खलन की वजह से अचानक बड़ी-बड़ी चट्टानें नीचे की ओर लुढ़कने लगीं और नीचे मौजूद गाड़ियों और पुल को चकनाचूर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक एक टैंपो पर भारी चट्टानों के गिरने की वजह से उसमें सवार 9 की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद है। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में बटसेरी के पास भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं हैं। जिले में इसी तरह की एक अन्य घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया।
हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ने बेहद अफसोस जताया और लोगों को फौरी मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मैंने प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली है और उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए हैं। प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है।