सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/बुधवार को रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत हनुमान गंज के आगे करही के पास एक बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। दुर्घटना की खबर मिलते पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जाँच पड़ताल की। हादसा सुबह 11.30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुर बाघेलान पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाते हुए मर्ग कायम कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत दोपहर को हो गई।
एक बाइक पर सवार थे तीन लोग, दो की मौत घटना स्थल पर ही, एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल सवार रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरियारी के रहने वाले थे। जिसमे 18 वर्षीय लल्ली पाल पिता संजीत पल, 40 वर्षीय संजीव पाल पिता श्रीदास पाल और 60 वर्षीय गणेश पाल पिता साधू पाल एक मोटरसाइकिल में सवार होकर सतना आए हुए थे। जहां से वे रीवा के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने करही के पास जोरदार टक्कर मार दी जिसमें लल्ली पाल और गणेश पाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि संजीव पाल की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया जिसके बाद परिजन सतना पहुंच गए। पुलिस फरार ट्रक और उसके चालक की खोज में जुट गई है।