Sunday , May 19 2024
Breaking News

Tirupati Balaji Temple: तिरुपति मंदिर में भक्त ने चढाई 5 किलो की सोने की तलवार, कीमत 1 करोड़ रुपए

Tirupati Balaji Temple: digi desk/BHN/ हैदराबाद/ आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हर साल लाखों करोड़ों रुपए का दान आता है, लेकिन कभी-कभी कोई भक्त खुद ही इतना दान कर देता है कि सुर्खियों में आ जाता है। हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर में हैदराबाद के मंदिर में पांच किलो से ज्यादा सोने की निर्मित तलवार मंदिर में दान की है। इस सोने की तलवार की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए के लगभग बताई जा रही है।

देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक तिरुपति बालाजी मंदिर

गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है। यहां भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को करोडों रुपए का चढ़ावा हर वर्ष आता है। हैदराबाद के एक व्यापारी ने सोमवार को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में एक करोड़ की लागत से तैयार सोने की तलवार ‘सूर्य कटारी’ भेंट की।

दो किलो सोने और तीन किलो चांदी से बनी है तलवार

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद के व्यवसायी MS प्रसाद ने वेंकटेश्वर स्वामी को एक सूर्य कटारी (तलवार) दान की है। प्रसाद ने यह तलवार रंगनायकुला मंडपम में मंदिर परिसर के अंदर एक अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को प्रसाद के रूप में सौंपा है। टीटीडी के अधिकारियों ने बताया कि तलवार का वजन 5 किलो है जो 2 किलो सोने और 3 किलो चांदी से तैयार की गई है।

जम्मू में भी बन रहा है श्री वेंकटेश्वर स्वामी का मंदिर

इधर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर से संबंधित एक ताजा जानकारी यह भी आ रही है कि जल्द ही जम्मू में भी भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का निर्माण शुरु होने वाला है। हिंदू के साथ-साथ इस मंदिर निर्माण से मुस्लिम समुदाय भी काफी खुश है। यह मंदिर सिदड़ा के मजीन में होगा। बीते माह मंदिर के लिए भूमि पूजन हो चुका है और इसे सिर्फ 18 महीनों में बनाकर तैयार हो जाएगा। भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर के निर्माण के लिए मजीन गांव में 25 हेक्टेयर (करीब 62 एकड़) जमीन दी गई है और यह भूमि 40 साल की लीज पर दी गई है। तिरुपति देवस्थानम मंदिर ही यहां वेद पाठशाला, अध्यात्म केंद्र, आवासीय सुविधा और पार्किंग का निर्माण करेगा। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं भी बनाने का प्रस्ताव है।

About rishi pandit

Check Also

जीवन में सुख-समृद्धि के लिए सही नक्षत्र में करें रत्नों का चयन

नौ प्रमुख रत्नों का नवग्रहों से संबंध माना जाता है। सूर्य के लिए माणिक्य, चन्द्रमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *