कलेक्टर ने की टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि विभागों को सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण प्राप्त होते ही एल वन स्तर के अधिकारी तत्काल उनमें निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने कतिपय विभागों में अधिक संख्या में नॉट अटेण्ड शिकायतें पाये जाने पर संबंधित एल वन स्तर के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस मौके पर नवागत सीईओ जिला पंचायत डॉ परिक्षित संजयराव झादे सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि प्रकरणों की संख्या के अनुसार निराकरण के कार्य में गति लायें। कुल लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों में सर्वाधिक 1602 ऊर्जा, 1541 खाद्य और 1083 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से संबंधित है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सर्वाधिक शिकायतें पात्रता पर्ची से संबंधित हैं। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने संबंधित क्षेत्र के सीईओ जनपद से समन्वय कर निराकरण करने के निर्देश दिये। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि उनके विभाग में सर्वाधिक शिकायतें वर्षा नही होने से नलकूपों की सिंचाई के कारण हैण्डपंपों के जल स्तर में गिरावट से संबंधित है। वर्तमान में पर्याप्त वर्षा प्रारंभ हो चुकी है और शिकायतों का निराकरण भी तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर ने सीएम मॉनिट से संबंधित 23 शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुये निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने राज्य शासन की नई ट्रांसफर पॉलिसी के अनुरूप विभागों के स्थानांतरण प्रस्ताव तैयार कर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन हेतु समय-सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश भी विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिये हैं।
कोविड संबंधी जानकारी दर्ज कराने के लिये कंट्रोल रूम प्रभारी के मो.नं. 9301160574 पर संपर्क करें
लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा 25 जुलाई 2021 को राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2020 आयोजित की जा रही है। सतना जिले में परीक्षा के लिये 21 केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें कोविड अभ्यर्थियों के लिये विशेष परीक्षा केन्द्र भी बनाया गया।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले अथ्यर्थियों के लिये निर्देश जारी किये गये हैं कि कोविड संक्रमित अभ्यर्थी अपनी कोविड संक्रमण संबंधी सूचना कलेक्ट्रट कार्यालय के कक्ष क्रमांक एफ-17 में बनाये गये कंट्रोल रूम में आयोग द्वारा जारी (स्व-प्रमाणीकरण घोषणा पत्र) निर्धारित प्रारूप में अनिल कुमार रजक मो.नं. 9301160574 को दर्ज करवा सकते हैं। जिससे कोविड अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था कोविड केन्द्र में की जा सके।