Municipal council CMO and assistant arrest bribe: digi desk/BHN/भीकनगांव/खरगोन। नगर परिषद सीएमओ और बाबू को इंदौर लोकायुक्त ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण कुमार बघेल के अनुसार नगर परिषद भीकनगांव के सीएमओ मनोज गंगराड़े और सहायक राजस्व निरीक्षक नीरज रावत को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि आवेदक साबिर खिलजी ने परिषद में दिसंबर 2020 में हुए स्क्रैप के ओपन टेंडर में लगभग दो लाख की राशि के स्क्रैप मटेरियल बोली के माध्यम से लिए थे। इसके कमीशन के एवज में आवेदक से 30 हजार की मांग दोनों आरोपितों द्वारा की जा रही थी।
इसकी शिकायत आवेदक साबिर खिलजी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को की थी। शिकायत पर आवेदक से रिश्वत मांग संबंधी रिकार्डिंग कराई गई। जिसमें 12 हजार लेन-देन तय हुआ। सोमवार को मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज गंगराड़े व सहायक राजस्व निरीक्षक व स्टोर प्रभारी नीरज रावत को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कक्ष में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई जारी है।