सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आक्सी इंडिया आक्सी सतना कैट के राष्ट्रीय मिशन के तहत सतना में भी निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में विनायक पब्लिक स्कूल में रविवार को वृक्षारोपण करते हुवे मुख्य अतिथि जिला विधिक अधिकारी सुभाष चौधरी ने कैट की पहल को सराहनीय बताते हुए अन्य लोगों से प्रेरणा लेने आक्सी सतना मिशन को सफल बनाने सभी से सहयोग करने की अपील की।
कैट के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी की अगुवाई में कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रवाल एवं सह संयोजक शैल गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि आज पौराणिक टोला स्थिति विनायक पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। जहाँ पर गुलमोहर, नीम, बरगद,आंवला व जामुन के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल संजू त्रिपाठी, संभागीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पवन मलिक , महिला विंग की जिलाध्यक्ष मोनिका अवस्थी की विशेष उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।
सुरक्षित वृक्षारोपण कैट का मिशन
कैट के जिला मंत्री जितेंद्र साबनानी ने बताया कि कैट पूरे देश में राष्ट्रीय नेतृत्व बी सी भरतिया एवं प्रवीण खंडेलवाल के आह्वान पर सुरक्षित जगहों पर ही वृक्षारोपण कर सतना सहित देश को हरा भरा बनाने का प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर ज्वाला प्रसाद त्रिपाठी, विश्वनाथ अग्रवाल, आर एन त्रिपाठी, जे पी शर्मा, बिहारी मंघनानी, गोबिन्द छाबडिया, सागर अग्रवाल, मोना चौपडा, मंजू अग्रवाल, राखी सफडिया, विजय वाधवानी, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (पालिका) पूरन लाल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, गोपाल कुशवाहा, वृन्दाबन कुशवाहा, आदि अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सतना को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।