Monsoon Session: digi desk/BHN/ संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें से एक बैठक सुबह 11 बजे सरकार और प्रधानमंत्री के साथ हुई, तो दूसरी बैठक लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला के साथ शाम चार बजे हुई। इस सर्वदलीय बैठक में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्षी दलों से बातचीत की और उनके सुझावों पर गौर किया। कल यानी सोमवार 19 जुलाई से मॉनसून का सत्र शुरु हो रहा है, जो 13 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी। सरकार का इस सत्र में तीन अध्यादेशों समेत कुल 23 विधेयक पास करवाने का इरादा है, जिनमें 17 नए बिल भी शामिल हैं।
इससे पहले सुबह पीएम मोदी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने विपक्षी दलों से मानसून सत्र को सुचारूपूर्ण ढंग से चलाने पर सहयोग मांगा। पीएम ने बैठक में कहा कि विपक्ष का सुझाव महत्वपूर्ण होता है और बहस काफी मायने रखती है। इसलिए सार्थक और स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों को भरोसा दिलाया कि संसदीय नियमों के मुताबिक वो हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बैठक के बाद बताया कि मानसून सत्र के मद्देनजर 33 दलों के सदन के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया और कुल 40 से ज़्यादा नेता इसमें शामिल हुए। कई नेताओं ने अहम मुद्दों पर चर्चा को लेकर अपने सुझाव भी दिए।
सोमवार से शुरू होने वाला सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान विपक्ष ने महंगाई, तेल के दामों में बढ़ोतरी, कोरोना के टीकों की कमी, किसान आंदोलन, राफेल डील, भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।