शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रद्योगिकी संचार परिषद एवं साइंस सेण्टर द्वारा कोविड 19 महामारी पर केिन्द्रत कार्यक्रम विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता वर्ष यश 2021 के अंतर्गत जिले में पौधारोपण एवं कोविड जागरूकता कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं ।
पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी (नवलपुर) में कुलपति प्रो मुकेश तिवारी के साथ पर्यावरण मित्रों द्वारा (नीम, जामुन, पीपल, सागौन, अशोक, बांस, कटहल एवं आम) के 80 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम के ़जिला समंवयक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि यश कार्यक्रम द्वारा कोविड जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । पिछले 5 पौधारोपण कार्यक्रम में 350 से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं । पर्यावरण मित्र प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम के लिए सुरक्षित परिसर, पौधों की देखरेख के लिए व्यक्ति एवं पानी की सुविधा होने पर पर्यावरण मित्रों द्वारा उस परिसर में पौधरोपण किया जाता है ।
यूनिवर्सिटी के सभागार में पर्यावरण मित्रों के लिए सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पर्यावरण मित्र शाद अहमद ने कहा कि कोविड काल से पूर्व भी हम पर्यावरण एवं प्राणवायु ऑक्सीन के महत्व को समझते थे लेकिन कोविड काल ने हमे इसके महत्व को और अच्छी तरह समझने का अक़्सर दिया । कुलपति ने यश कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं पर्यावरण मित्रों के पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति समर्पण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में शाद अहमद, संतोष कुमार मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, जियाउद्दीन खान, सुचिता शर्मा, तरन्नुम बानो, अंकुश गुप्ता, रुपाली सिंघई, ज्योति संत, सरमन सिंह, किशोर साकेत, दिलीप सोनी एवं संजय राठौर और समर्पित पर्यावरण मित्र के रूप में विष्णु सिंह, मौलिक सिंघई, गोल्डी पाल, अंजना पटेल, वंदना सिंह, अमृता पाठक, संतोषी पनिका, राधिका सिंह, दुर्गा सिंह, मुस्कान बानो, तुलसी केवट एवं शिवानी केवट को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।