सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 16 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज बिरला रोड सतना में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। जिसमें 18 से 35 वर्ष आयु तक के बेरोजगार युवक एवं युवतियां सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि यशस्वी एकेडमी फॉर टैलेण्ट मैनेजमेंट द्वारा पीथमपुर में मशीन ऑपरेटर पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा मैकेनिकल उत्तीर्ण, इण्डो फार्मा ट्रैक्टर एजेंसी सतना में सेल्स एक्सिक्यूटिव पद के लिये 12वीं उत्तीर्ण तथा गुडवर्कर्स कंपनी द्वारा गुजरात एवं प्रयागराज में मशीन ऑपरेटर और कॉल सेंटर के लिये 12वीं एवं ग्रेजुएशन योग्यताधारी आवेदक रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। उन्होने रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदकों से आग्रह किया है कि सभी मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।
जिले में अब तक 182.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 12 जुलाई 2021 तक 182.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 331.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 346.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 134.1 मि.मी., बिरसिंहपुर में 176 मि.मी., रामपुर बघेलान में 171 मि.मी., नागौद में 133 मि.मी., जसो (नागौद) में 98.4 मि.मी., उचेहरा में 203 मि.मी., मैहर में 104.9 मि.मी., अमरपाटन में 134 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 173.5 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 306.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।