Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Anuppur: मिनी ट्रक में ले जाया जा रहा 50 लाख का 6.11 क्विंटल गांजा जब्त, पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सब्जियों के नीचे एक टाटा 407 वाहन में गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। जिले की भालूमाड़ा थाना अंतर्गत फुनगा चौकी पुलिस द्वारा देर रात जब वाहन जांच के दौरान तलाशी ली तो उसमें 6 क्विंटल 11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गांजे की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है। एक कार भी जब्त की गई है। इस मामले 4 लोगों को हिरासत में लिया गया। यह गांजा उड़ीसा से जिले में खपाने लाया जा रहा था।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि 9 जुलाई की रात 11 बजे फुनगा चौकी अंतर्गत चमन चौक फुनगा में वाहन चेकिंग के दौरान उक्त मिनी ट्रक के ऊपरी भाग में लौकी और खीरा आदि सब्जियों से ढका हुआ था। टाटा 407 वाहन का नंबर ओडी 14 वी 0343 है। इस वाहन की तलाशी ली गई तो विभिन्न बोरियों और पन्नियों में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। बताया गया इस वाहन के आगे -आगे एक कार भी रैकी करते हुए चल रही थी। जब दोनों वाहन को रुकवाया गया तो भागने की कोशिश की गई।

पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पहले टाटा 407 वाहन को फुनगा के पास पकड़ा गया। इस वाहन में रखे गांजा की इलेक्ट्रानिक कांटा से तौल कराई गई तो 6 क्विंटल 11 किलो गांजा कीमत 42 हजार का पाया गया जिसे नियमानुसार जब्त किया गया। इस वाहन में आरोपी राजेश सिंह पिता स्वर्गीय राम रतन सिंह निवासी गोपूबंदी पाली थाना प्लांट जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा और रघुनाथ पिता स्वर्गीय लखनलाल साहू निवासी डेजी मार्केट जनता निवास गली थाना प्लांट साइड जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा रेकी करने वाले मोहम्मद रिजवान और सत्येंद्र पटेल के कब्जे से भी मादक पदार्थ गांजा करीब 72 किलो कीमत 8 लाख जब्त किया गया इस तरह कुल मादक पदार्थ 6 क्विंटल 83 किलो जब्त किया गया तथा चार पहिया वाहन एमजी हेक्टर कार शोल्ड कीमत 26 लाख रुपये तथा पिकअप कीमत 7 लाख को भी जब्त किया गया

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: सेना के जवान पर दुष्कर्म का केस दर्ज, युवती का आरोप- शादी का झांसा देकर की ज्यादती

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया है कि सेना के जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *