खजुराहो,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण लगी पाबंदियों से मिली छूट के बाद पड़ी पहली अमावस्या पर पर्यटन नगरी खजुराहो के प्रसिद्ध चंदेलकालीन मतंगेश्वर मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी।
भोलेनाथ के दर्शनार्थ सुबह से बड़ी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया, जो दोपहर बाद तक चलता रहा। यहां आने वाले शिवभक्तों ने शिवसागर तालाब में स्नान करके मतंगेश्वर महादेव को जल चढ़ाया। हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। श्रद्धालु बगैर मास्क लगाए ही भीड़-भाड़ बनाये रहे। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमला कहीं भी नजर नहीं आया। गौरतलब है कि इस वर्ष आषाढ़ मास की अमावस्या पर शिवभक्तों के लिए मंदिर के द्वार खुले रहे जबकि बीते ज्येष्ठ माह की अमावस्या के मौके पर पाबंदियों के कारण भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद थे। उल्लेखनीय है कि खजुराहो में प्रतिमाह अमावस्या पर मतंगेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, साथ ही मेला भी लगता है जिसे पुलिस और प्रशासन नियंत्रित करता है।