UP Block Pramukh Chunav Result 2021:digi desk/BHN/ उत्तरप्रदेश में गांव और जिला की सरकार के बाद ब्लॉक की सरकार का गठन हो रहा है। भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। बीजेपी ने 476 ब्लॉक के लिए शनिवार सम्पन्न मतदान में शानदार प्रदर्शन किया है। पश्चिमी से लेकर पूर्वी, मध्य यूपी के साथ बृज और बुंदेलखंड में पार्टी ने कब्जा किया है। भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख के कुल 825 पद में से निर्विरोध निर्वाचित 349 में से 334 पद पर पहले ही कब्जा कर लिया था। शनिवार को हुए मतदान में भी बाजी मार ली। गोंडा में 16 में से 12 ब्लॉकों में महिलाओं ने जीत हासिल की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सीएम को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चुनाव में पार्टी की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी भाजपा ने अपना परचम लहराया है। योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताई खुशी
ब्लॉक प्रमुख चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में नवनिर्वाचित हुए सभी क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जनसेवा की भावना, ईमानदारी और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों को गति प्रदान करेंगे। एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ मंत्र के प्रति प्रदेशवासियों के प्रबल विश्वास का सुफल है।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी साफ
भाजपा ने लखनऊ में आठ में से 7 सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी ने चिनहट को छोड़कर सभी ब्लॉक प्रमुख पर कब्जा कर लिया है। चिनहट में निर्दलीय उम्मीदवार ऊषा यादव ने बाजी मारी है। लखनऊ मे पहली बार समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुला है।
रायबरेली में 11 सीटों पर भाजपा का कब्जा
रायबेरली की 18 सीटों में से 11 पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। 5 पर निर्दलीय और दो सीट पर सपा उम्मीदवार जीते हैं। बीजेपी के पीयूष प्रताप सिंह- हरचंदपुर, आशुवेंद्र सिंह- सतांव, हनुमंत प्रताप सिंह-शिवगढ़, अनिल सिंह उर्फ नीलू सिंह- खीरों, अंजू कुशवाहा-सलोन तथा शिवराम रावत-डलमऊ से जीते हैं। निर्दलीय संगीता-छतोह, धर्मेन्दर उर्फ राजीव यादव-राही, सत्यभामा मौर्या-ऊंचाहार, विभा सिंह-सरेनी तथा वैशली सिंह- अमावां ने जीत दर्ज की है। सपा से शिवानी सिंह ने लालगंज व राकेश कुमार ने रोहनिया से जीत हासिल है। इससे पहले पांच ब्लॉक में जगतपुर, डीह, दीनशाहगौरा, बछरावां व महराजगंज में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध हुए ।