सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पांच दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर गुरुवार आठ जुलाई से 12 जुलाई तक चित्रकूट में होगा। शिविर में शामिल होने संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिन पूर्व ही मंगलवार सुबह चित्रकूट पहुंच गए। दिल्ली से मानिकपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से चित्रकूट के कर्वी रेलवे स्टेशन में जेड प्लस सुरक्षा के बीच वे उतरे।
सड़क मार्ग से वे मध्य प्रदेश के चित्रकूट पहुंचे। बैठक में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव सहित मप्र व उप्र की सरकारों के कार्यों की समीक्षा होगी। चित्रकूट के विकास व साधू-संतों के साथ भी अहम मुद्दों पर चर्चा संभावित है।
नड्डा समेत सीएम व कई मंत्री आएंगे
संघ के चिंतन शिविर में देशभर से एक दर्जन क्षेत्रीय प्रचारक सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेता भी पहुंच रहे हैं। शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मप्र व उप्र के मुख्यमंत्री के भी संघ प्रमुख से मुलाकात करने की संभावना जताई गई है। कई केंद्रीय मंत्रियों के भी पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के सतना, रीवा सहित उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा तगड़ी कर दी है। रीवा से एसएएफ की 9वीं बटालियन की दो कंपनियों को सुरक्षा में लगाया गया है। जबकि आरोग्यधाम की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने अपने हाथ में ले ली है।