JEE Main Exam Date 2021: digi desk/BHN/ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने अहम ऐलान करते हुए जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 20 से 25 तारीख तक होगी, जबकि वहीं चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों को तीसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो छात्र कोरोना या किसी और परिस्थिति के कारण पहले और दूसरे चरण में आवेदन नहीं कर पाए थे, वो तीसरे और चौथे चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 (JEE Main Exam 2021) के तीसरे और चौथे फेज की परीक्षाओं को कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से स्थगित कर दिया गया था। NTA ने कहा कि जिन छात्रों ने पहले और दूसरे चरण के लिए आवेदन नहीं किया है वो 06 जुलाई से 08 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं चौथे चरण के लिए 09 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक आवेदन करने की तिथि निश्चित की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाते की जानकारी देते हुए कहा कि जो छात्र परीक्षा का केंद्र बदलना चाहते हैं वे भी 6 से 8 जुलाई के बीच लॉग इन कर ऐसा कर सकेंगे। छात्रों की सुविधा को देखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प दिया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने ये भी बताया कि जेईई मेन की परीक्षा 4 बार आयोजित की जाएगी और जिस भी परीक्षा में छात्र का स्कोर ज्यादा होगा, उसे ही मान्य समझा जाएगा।