सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ नागौद थाना अंतर्गत श्यामनगर बस स्टैंड स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में गत रात्रि अचानक आग लग गई। दुकान में आग कैसे लगी या किसी तत्वों द्वारा लगाई गई इसका स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
घटना स्थल पर पहुंचे कुछ लोगों का कहना है कि ऑटो पार्ट्स की दुकान में संभवतः शार्टसर्किट के चलते आग लग गई, कुछ देर में ही ऊंची-ऊंची लपटें एवं धुआं के गुबार आसपास के क्षेत्र में नजर आने लगे। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने अग्निकांड की सूचना 100 डायल टीम को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। सूचना दिए जाने पर दमकल भी पहुंची, लेकिन तब तक काफी विलंब हो चुका था। जिसके कारण दुकान में रखा ऑटो पार्ट्स का काफी सामान आग की भेंट चढ़ गया।
इस अग्निकांड में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस द्वारा दुकान मालिक एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए। अधिकांश लोगों ने बताया कि उनको आग लगने के कारण का पता नहीं है। बताया जाता है कि यदि आसपास के इलाके के लोगों द्वारा जागररूकता का परिचय देते हुए बाल्टियों में पानी भरकर आग पर न डाला जाता तो आसपास की अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ जाती। जिसके कारण नुकसान और अधिक बड़ जाता। बहरहाल पुलिस आगजनी का प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच कर रही है।