Friday , May 10 2024
Breaking News

Top News 6July :111 दिन बाद कोरोना के सबसे कम केस, रिकवरी रेट भी 97.17% पहुंचा

Top News july 6: digi desk/BHN/ भारत में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 34,703 नए केस सामने आए। यह 111 दिन बात सबसे कम संख्या है। अभी देश में कोरोना के 4,64,357 एक्टिव केस हैं जिनका विभिन्न राज्यों में इलाज चल रहा है। वहीं रिकवरी रेट 97.17% पहुंच गया है। एक और ताजा खबर जर्मनी से आ रही है जहां भारत समेत कुछ अन्य देशों के यात्रियों पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।

जर्मनी ने ब्रिटेन, पुर्तगाल और भारत सहित पांच देशों पर लगए प्रवेश प्रतिबंध हटा लिए हैं और यात्रा नियमों में ढील दी है। अन्य देशों के नाम हैं- उत्तरी आयरलैंड, रूस, और नेपाल जिनको बुधवार से ‘वायरस वेरिएंट’ सूची से हटा दिया गया है। जिन लोग को टीके लगा चुके हैं, उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। ऐसे यात्रियों को जर्मनी के लिए उड़ान भरने से पहले कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं होगी और वे टीकाकरण का अपना प्रमाण भी दिखा सकते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Sandeshkhali: संदेशखाली केस में यू-टर्न, दो पीड़िताओं ने वापस ली शिकायत, कहा- जबरन हस्ताक्षर कराए

महिला का कहना है कि राष्ट्रीय महिला आयोग के कहने पर श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *