Thursday , January 16 2025
Breaking News

Rewa: रीवा में गोलीबारी की तीन घटनाये, एक की मौत, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल 

 

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं। बीते 12 घंटों में अलग-अलग थानांतर्गत तीन स्थानों पर फायरिंग हुई है। एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य घटनाओं में पुलिस मामला दर्ज कर मामले की विवेचना करने की बात कह रही है।

पहली वारदात, एक की मौत

शनिवार को रीवा में पहली घटना दोपहर लगभग एक बजे शहर के समान थाना के उर्रहट में हुई। यहां किराए के मकान में रहने वाले तीन युवकों का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त ने दोस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस में दोनों दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 315 बोर के देसी कट्टे से युवक उदय उर्फ राहुल को गोली मारी गई थी। पुलिस को घटनास्थल से देसी कट्टा और गांजे की पुड़िया मिली है। माना जा रहा है कि ये सभी कमरे में पार्टी कर रहे थे। मृतक उदय मिश्रा विवि थानांतर्गत अनंतपुर का निवासी था। उसे आरोपियों ने किराए के मकान पर बुलाया था। इस घटना में मकान मालिक का बेटा भी संदिग्ध है, क्योंकि उदय को मकान मालिक के बेटे के फोन से ही कॉल किया गया था। पुलिस ने मकान मालिक और उसके बेटे से भी पूछताछ की है और मृतक के दोस्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। मकान मालिक बिहारी लाल सेन ने 23 जून को मनगवां थाना के धवैया निवासी आदित्य तिवारी को कमरा किराए पर दिया गया था। आदित्य के साथ शिवम सिंह उर्फ़ शिब्बू भी इसी कमरे में किराए पर रहता था। शनिवार को शिवम और रामपुर बघेलान थाना के अतरहरा निवासी पंकज साकेत कमरे में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान मकान मालिक के बेटे रवि सेन के मोबाइल से कॉल कर मृतक उदय को कमरे में बुलाया गया था। शिवम, पंकज व उदय गांजे का सेवन कर रहे थे। रवि सेन ने पुलिस को बताया कि 1.05 बजे उसने शिवम को पानी की बोतल दी और अपने कमरे में बहन के साथ भोजन करने लगा। तभी एक बजे गोली चलने की आवाज आई। रवि के मुताबिक उसने कमरे से शिवम और पंकज को भागते हुए देखा है। घटना के बाद दोनों फरार हैं।

बाइक सवारों ने चलाईं गोलियां
दूसरी गोली चालन की घटना शनिवार की ही रात्रि 9.45 बजे विश्वविद्यालय थाना के विभीषण नगर में सत्यम अकादमी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने गाली गलौच करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस घटना में कोई आहत नहीं हुआ लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत माहौल निर्मित हो गया है। लोग एकत्रित होने लगे तो सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
चोरहटा में तीसरी वारदात
तीसरी वारदात जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव में हुई। यहां भी रोजगार सहायक पर बाइक सवार बदमाशों ने दो राउंड फायर किए। हालांकि इस घटना में रोजगार सहायक बाल-बाल बच गए। लेकिन इन तीनों घटनाओं ने बद से बदतर हो चुकी कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इसके पहले भी शहर के बीच बाजार ताला हाउस के पार्किंग में गोली चली थी। इसके भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर हैं। तीन अलग-अलग स्थानों पर गोली चलने की घटनाएं हुईं। सभी मामलों में मामला दर्ज कर लिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *