रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं। बीते 12 घंटों में अलग-अलग थानांतर्गत तीन स्थानों पर फायरिंग हुई है। एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य घटनाओं में पुलिस मामला दर्ज कर मामले की विवेचना करने की बात कह रही है।
पहली वारदात, एक की मौत
शनिवार को रीवा में पहली घटना दोपहर लगभग एक बजे शहर के समान थाना के उर्रहट में हुई। यहां किराए के मकान में रहने वाले तीन युवकों का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त ने दोस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस में दोनों दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 315 बोर के देसी कट्टे से युवक उदय उर्फ राहुल को गोली मारी गई थी। पुलिस को घटनास्थल से देसी कट्टा और गांजे की पुड़िया मिली है। माना जा रहा है कि ये सभी कमरे में पार्टी कर रहे थे। मृतक उदय मिश्रा विवि थानांतर्गत अनंतपुर का निवासी था। उसे आरोपियों ने किराए के मकान पर बुलाया था। इस घटना में मकान मालिक का बेटा भी संदिग्ध है, क्योंकि उदय को मकान मालिक के बेटे के फोन से ही कॉल किया गया था। पुलिस ने मकान मालिक और उसके बेटे से भी पूछताछ की है और मृतक के दोस्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। मकान मालिक बिहारी लाल सेन ने 23 जून को मनगवां थाना के धवैया निवासी आदित्य तिवारी को कमरा किराए पर दिया गया था। आदित्य के साथ शिवम सिंह उर्फ़ शिब्बू भी इसी कमरे में किराए पर रहता था। शनिवार को शिवम और रामपुर बघेलान थाना के अतरहरा निवासी पंकज साकेत कमरे में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान मकान मालिक के बेटे रवि सेन के मोबाइल से कॉल कर मृतक उदय को कमरे में बुलाया गया था। शिवम, पंकज व उदय गांजे का सेवन कर रहे थे। रवि सेन ने पुलिस को बताया कि 1.05 बजे उसने शिवम को पानी की बोतल दी और अपने कमरे में बहन के साथ भोजन करने लगा। तभी एक बजे गोली चलने की आवाज आई। रवि के मुताबिक उसने कमरे से शिवम और पंकज को भागते हुए देखा है। घटना के बाद दोनों फरार हैं।