दमोह /नरसिंहगढ़,भास्कर हिंदी न्यूज़/ देहात थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी नरसिंहगढ़ के अंतर्गत रहने वाले दो नाबालिग रविवार की दोपहर पास के ही नाले में नहाने गए थे। जहां पानी मे डूबने से उनकी मौत हो गई। शाम तक दोनों ही बालक जब घर नही लौटे तो स्वजनों ने उनकी खोज और जब नाले पर पहुंचे तो दोनों नाबालिगों के शव मिले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी पंक (15) पिता मुख्तार नट व मोहित (12) पिता सुजीत नट रविवार की दोपहर घर से नहाने के लिए गांव के ही जंगली नाले पर गए थे। जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृतक पंकज की मां ज्ञान बाई और मामा प्रहलाद नट ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी दोनों बालक नहाने के लिए पास के ही सिद्घ बाबा क्षेत्र के समीप निकले नाले में नहाने गए थे जो शाम तक वापस नहीं आये। स्वजनों ने तलाश शुरू की तो उनके कपड़े व साइकिल नाले के पास रखे थे लेकिन दोनों बालक नहीं दिखे ओर अंधेरा भी होता जा रहा था। शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों शव पानी के ऊपर आ गए तो समीप के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने दोनों बालकों के शवों को बाहर निकाला। दोनों मृतक आपस में भाई लगते है उनके पिता काम करने के लिए बाहर रहते है क्योंकि घर की आर्थिक हालात काफी खराब है इसलिए बालकों के पास उनकी मां रहती है। नरसिंहगढ़ चौकी के एएसआई पवन तिवारी ने बताया की दोनों शवों को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया जा रहा है सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।