छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ छतरपुर जिले के सिविल लाइन थानान्तर्गत ग्राम ललाेनी में सीसी राेड निर्माण काे लेकर लाेक निर्माण विभाग के उपयंत्री पर कुछ लाेगाें ने हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक और उनके साथियाें पर हमला करने का आराेप लगाया है। उपयंत्री ने जैसे-तैसे एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्हाेंने अपने वरिष्ठ अधिकारियाें काे फाेन पर सूचना दी, तब उपयंत्री काे वहां से बाहर निकाला जा सका।
दरअसल ग्राम ललौनी में लाेक निर्माण विभाग के 53 वर्षीय उपयंत्री रामदीन यादव सीसी रोड का निरीक्षण कार्य करा रहे थे। इसी दाैरान वहां गांव के दबंग भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि दद्दा ललोनी अपने साथियों के साथ पहुंच गए। सांसद प्रतिनिधि व उनके साथ आए लाेग अपने घर के पास से सड़क बनाने के लिए दबाव डालने लगे। दाेनाें पक्षाें में इस बात काे लेकर बहस शुरू हुई, फिर मामला इतना बढ़ गया कि दद्दा ललोनी ने अपने साथियाें संजय, वीरू, सिंघम व अन्य लोगों के साथ मिलकर उपयंत्री को घेर लिया और लोहे की रॉड, फावड़ा से जानलेवा हमला कर दिया।