Monday , May 27 2024
Breaking News

Anuppur: वैक्सीनेशन का विशेष अभियान: शनिवार को लगेगी सिर्फ कोवैक्सीन की डोज, कोविडशील्ड का नंबर सोमवार को

 

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना सुरक्षा चक्रमांक को मजबूती प्रदान करने के लिए शनिवार को 3 जुलाई को आयोजित विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिलेभर के 11 टीकाकरण केंद्रों में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने बताया कि जिले के अनूपपुर प्राशा जमुनिहा कक्ष क्रमांकमांक 01, अनूपपुर प्राशा जमुनिहा कक्ष क्रमांक 02, शा उत्कृष्ट उमावि परासी, शा उत्कृष्ट उमावि जैतहरी, प्रा.स्वास्थ्य केंद्र चोलना, सामुदायिक भवन वेंकटनगर, शा उत्कृष्ट उमावि कोतमा, कम्युनिटी हाल नं 1 बिजुरी, कम्युनिटी हाल नं 2 बिजुरी, शा हाईस्कूल अमरकंटक एवं शा माध्यमिक शाला पुष्पराजगढ़ को वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है।

सीएमएचओ ने कोवैक्सीन के सेकंड डोज के पात्र सभी लोगों से टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीकाकरण अवश्य कराने का अनुरोध किया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले के टीकाकरण केंद्रों में 3 जुलाई को वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सीन की सेकंड डोज उपलब्ध रहेगी। जिन लोगों ने कोवैक्सीन की प्रथम डोज 28 दिवस पूर्व लगवाई है वह सेकंड डोज के लिए पात्र हैं। डॉ. चौधरी के मुताबिक आगामी सोमवार को कोविशील्ड की सेकंड डोज लगाई जायेगी।

रात 11 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
सरकार के आदेश के अनुसार अब जिले में रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट सुश्री सोनिया मीना के द्वारा गृह विभाग के जारी आदेश के तहत 15 जून को जारी दिशानिर्देश को विलोपित कर यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इससे पहले रविवार को लॉकडाउन खत्म किया गया था, जिसके बाद जिले में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ गई थीं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol : रेत डंप कर लौट रहे हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

Madhya pradesh shahdol haiwa returning after dumping sand trampled bike riders one dead two injured …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *