सतना में चढ़ा पुलिस के हत्थे
कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र के गुड गुडौहा गांव में नवविवाहिता के आग से जलकर मृत्यु होने के मामले का पर्दाफाश किया है। जिसमें अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने ही नवविवाहिता को मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया था। कैमोर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैमोर थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि 12 जुलाई को मृतिका का पति कैलाश बर्मन बरही थाना अंतर्गत ससुराल पिपरिया कला गया था, घर पर पत्नी शांति बाई बर्मन अपने दो छोटे बच्चों के साथ अकेली थी। रात करीब 2 बजे आग से जलने के कारण शांति बाई बर्मन को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया था। जिसकी 21 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में सीएसपी कटनी शशिकांत शुक्ला (प्रभारी एसडीओपी विजयराघवगढ़ ) द्वारा नव विवाहिता की मृत्यु के मामले में सघन जांच की गई। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम की वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी जबलपुर डॉक्टर नीता जैन द्वारा किया गया। सीएसपी कटनी शशिकांत शुक्ला द्वारा मृतक के स्वजनों, मायके पक्ष एवं घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की और साक्ष्य एकत्र किए। जांच में पाया गया कि मृतिका शांति बाई बर्मन का विगत 3 सालों से गांव के ही रहने वाले विवाहित युवक राजकुमार वर्मन से प्रेम संबंध चला रहा था। घटना की रात करबी 2 बजे जब पति घर पर नहीं था तो राजकुमार वर्मन घर पहुंचा, जहां उसका शांति बाई बर्मन से विवाद हो गया और उसने विवाद के चलते मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और गांव से फरार हो गया।