Sunday , May 19 2024
Breaking News

Katni: अवैध संबंध के चलते प्रेमी ने मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग

सतना में चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र के गुड गुडौहा गांव में नवविवाहिता के आग से जलकर मृत्यु होने के मामले का पर्दाफाश किया है। जिसमें अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने ही नवविवाहिता को मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया था। कैमोर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैमोर थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि 12 जुलाई को मृतिका का पति कैलाश बर्मन बरही थाना अंतर्गत ससुराल पिपरिया कला गया था, घर पर पत्नी शांति बाई बर्मन अपने दो छोटे बच्चों के साथ अकेली थी। रात करीब 2 बजे आग से जलने के कारण शांति बाई बर्मन को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया था। जिसकी 21 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में सीएसपी कटनी शशिकांत शुक्ला (प्रभारी एसडीओपी विजयराघवगढ़ ) द्वारा नव विवाहिता की मृत्यु के मामले में सघन जांच की गई। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम की वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी जबलपुर डॉक्टर नीता जैन द्वारा किया गया। सीएसपी कटनी शशिकांत शुक्ला द्वारा मृतक के स्वजनों, मायके पक्ष एवं घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की और साक्ष्‌य एकत्र किए। जांच में पाया गया कि मृतिका शांति बाई बर्मन का विगत 3 सालों से गांव के ही रहने वाले विवाहित युवक राजकुमार वर्मन से प्रेम संबंध चला रहा था। घटना की रात करबी 2 बजे जब पति घर पर नहीं था तो राजकुमार वर्मन घर पहुंचा, जहां उसका शांति बाई बर्मन से विवाद हो गया और उसने विवाद के चलते मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और गांव से फरार हो गया।

कैमोर पुलिस लगातार फरार हुए प्रेमी की पतासाजी में लगी रही। गत दिवस फरार प्रेमी राज कुमार वर्मन को मैहर जिला सतना से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। प्रेमी के पकड़े जाने पर पाया गया कि उसका दाहिना हाथ और दाहिना गाल महिला को जलाते वक्त झुलस गया था। जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उक्त जांच पर प्रभारी एसडीओपी विजयराघवगढ़ शशिकांत शुक्ला द्वारा धारा 302 भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजकुमार वर्मन को गिरफ्तार कर लिया गया है। नवविवाहिता की आग से जलकर मृत्यु होने के मामले में अवैध संबंधों के चलते हत्या का खुलासा करने और फरार प्रेमी को सतना जिले के मैहर से गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा संपूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है

About rishi pandit

Check Also

MP: नाबालिग को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म, थाने में मामला दर्ज

Madhya pradesh tikamgarh tikamgarh crime rape of minor by giving her drugs case registered in …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *