Sunday , May 19 2024
Breaking News

Rewa: बिजली विभाग की मनमानी से नाराज़ कांग्रेस का हल्ला बोल

 शहर कांग्रेस अध्यक्ष व कार्यपालन यंत्री संजय सिंह के बीच नोकझोंक

 

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विद्युत विभाग की मनमानी पूर्ण कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस ने हल्ला बोलते हुए मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करने के साथ ही जिले के सभी विद्युत वितरण केंद्रों में ब्लॉक अध्यक्षों व स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में घेराव कर हो रही अघोषित विद्युत कटौती कोरोनाकाल व लॉकडाउन दौरान जारी हुए मनमाना बिजली बिल को निरस्त करते हुए 3 माह का विद्युत बिल माफ किए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में 3 फेस का विद्युत कम से कम 14 घंटे सप्लाई किए जाने, जले हुए ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलने व बिगड़े हुए ट्रांसफॉर्मर दौरान जारी किए गए बिल को माफ किए जाने, मनमानी ढंग से बिजली कनेक्शन काटे जाने सहित स्थानीय विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का मांग पत्र मुख्य अभियंता को सौंपा गया। मुख्य अभियंता कार्यालय में घेराव का नेतृत्व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू पूर्व विधायक श्रीमती विद्यावती पटेल डॉक्टर मुजीब खान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बबीता साकेत ने किया।

करते रहे नारेबाजी

इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ कांग्रेस जनों ने 12 बजे से 2 बजे तक नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग द्वारा जारी किए जा रहे मनमाने बिल व विद्युत कनेक्शन काटे जाने पर तत्काल रोक लगाने की बात कहते हुए तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला के उपस्थिति में ज्ञापन पत्र के मुख्य मांगो की ओर मुख्य अभियंता का ध्यान आकृष्ट जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कराते हुए शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की। तथा कांग्रेस नेताओं ने जमकर शिवराज सरकार व जिले के सो रहे भाजपा विधायकों व सांसद को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में जब कमलनाथ जी ने 100 रुपए 100 यूनिट का बिजली का बिल का लाभ सभी को लाभ दे रहे थे । भाजपा के नेताओं के पेट में खूब पीड़ा होती थी । सीएम शिवराज सिंह विपक्ष के नाते जमकर दहाड़ लगाते कहते फिरते थे कि किसी माई के लाल में दम नहीं कि कोई विद्युत कनेक्शन काटे यदि कोई कार्रवाई हुई तो शिवराज सिंह चौहान खड़े होकर लोगों की बिजली जुड़वाने का काम करेंगे अब मुख्यमंत्री पद पर बैठते ही मौन क्यों हो गए। यह रीवा जिले ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता बिजली विभाग के प्रताडना से त्रस्त होकर उनसे पूछती है । उन्होंने यह भी कहा कि यदि शिवराज सिंह जी बिजली बिल के नाम पे लोगों का शोषण बंद नहीं किया तो यह घेराव अभी चेतावनी पूर्ण है आगे वृहद आंदोलन होगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *