Saturday , June 29 2024
Breaking News

जगदलपुर में बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 20 सवारी में से अधिकतर घायल

जगदलपुर/नारायणपुर.

नारायणपुर जिले के बेनूर थाना क्षेत्र के ग्राम दोजीपारा के पास रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार 6 से अधिक यात्रियों को चोट आई है। जबकि अन्य सवारी घटना के बाद मौके से भाग निकली, वहीं ड्राइवर भी डर के चलते वहां से भाग निकला। घायलों को बेहतर उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकती देते हुए बेनूर पुलिस ने बताया कि राजनादगांव से निकली शर्मा ट्रेवलर्स की बस करीब 20 से अधिक यात्रियों को लेकर कोंडागाँव से होते हुए नारायणपुर के लिए निकली हुई थी। जैसे ही बस दोजीपारा के पास पहुंची तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। इस हादसे के तत्काल बाद बस चालक मौके से भाग निकला, जबकि घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी बेनूर लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति मद में 28.16 करोड़ आबंटित

रायपुर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के 166 नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *