पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के आह्वान पर सतना जिले में 2 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष वृहद वृक्षारोपण का अभियान सामाजिक सहयोग से चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सांसद खजुराहो वीडी शर्मा, राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याणरामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह की उपस्थिति में सतना शहर के हर क्षेत्र के प्रतिष्ठित, गणमान्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, व्यवसायिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारियों, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संस्थानों के संपादक, समाजसेवी एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रमुख तथा गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने नाम के पौधे रोपे।
जन्मदिन का केक काटकर सांसद गणेश सिंह को शुभकामनाएं दी
सतना सांसद गणेश सिंह के जन्म दिवस के मौके पर जिले में शुरू किए गए सामाजिक, सामुदायिक सहयोग के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता और महत्ता को हम सब ने सामने देखा है। पर्यावरण का संरक्षण करना और वृक्षारोपण आज के समय की महती आवश्यकता है। इस मौके पर खजुराहो सांसद श्री शर्मा और राज्यमंत्री श्री पटेल ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर और जन्मदिन का केक काटकर सांसद श्री सिंह को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान समुदाय की भागीदारी से- होगा सांसद गणेश सिंह
सांसद गणेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी पर्यावरण संरक्षण के आह्वान पर जिले में सुरक्षित स्थानों पर वृक्षारोपण का वृहद अभियान प्रारंभ किया गया है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देश में अब तक 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जा चुका है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में 2 जुलाई से प्रारंभ किए गए वृहद वृक्षारोपण अभियान में बाउंड्री वॉल से सुरक्षित स्कूल भवन परिसर, संस्थान परिसर, स्टेडियम, पार्क इत्यादि सार्वजनिक स्थानों में समुदाय की भागीदारी से पौधरोपण किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, सुरेंद्र सिंह गहरवार, पूर्व महापौर ममता पांडेय, विमला पांडेय, जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, योगेश ताम्रकार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आयुक्त नगर पालिक निगम तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत हरेंद्र नारायण, जिला वनमंडल अधिकारी राजेश राय एवं वरिष्ठ प्रशासनिक एवं विभाग प्रमुख अधिकारियों ने भी अपनी नाम पट्टिका के साथ पौधों का रोपण किया।