Thursday , May 23 2024
Breaking News

 Satna: शिक्षा का अधिकार अधिनियम स्कूलों में अब आवेदन 9 तक

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत, सत्र 2021-22 में निजी स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 9 जुलाई 2021 तक किए जा सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 30 जून निर्धारित थी। छात्र-हित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2021-22 के निःशुल्क प्रवेश की गतिविधियों के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की गई है।
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार के लिए विकल्प 9 जुलाई 2021 तक, ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती डाउनलोड कर तथा मूल दस्तावेजों से सत्यापन केन्द्रों मे सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन 10 जुलाई तक कराना, रेण्डम पद्वति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन और चयनित आवेदको को एसएमएस द्वारा सूचना 16 जुलाई 2021 तक दी जाएगी। जिस बच्चे को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन हुआ है, उसके द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करना प्रवेश की तिथि 16 से 26 जुलाई 2021 तक रहेगी। आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/RTE पर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है।

पर्यटन, संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर शनिवार को चित्रकूट आयेंगी

प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर 3 जुलाई शनिवार की प्रातः 10 बजे चित्रकूट आयेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर 3 और 4 जुलाई को चित्रकूट में अपरान्ह 12 बजे से दीनदयाल शोध संस्थान में ईको टूरिज्म, मंदाकिनी घाट एवं रामपथ गमन योजना के संबंध में बैठक लेंगी और स्थल निरीक्षण भी करेंगी। रात्रि विश्राम चित्रकूट में करने के बाद पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर 5 जुलाई सोमवार की प्रातः 9 बजे चित्रकूट से छतरपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।

जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 5 जुलाई को

जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में गठित जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 5 जुलाई सोमवार को दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

 जिले में अब तक 162.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 2 जुलाई 2021 तक 162.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 296.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 311.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 132 मि.मी., बिरसिंहपुर में 176 मि.मी., रामपुर बघेलान में 146 मि.मी., नागौद में 115 मि.मी., जसो (नागौद) में 63.8 मि.मी., उचेहरा में 163 मि.मी., मैहर में 87.5 मि.मी., अमरपाटन में 128 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 166.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 249.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

 

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: इनकोर पोर्टल पर मतगणना का डाटा फीड करने का प्रशिक्षण संपन्न

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र सतना के लिये संपन्न हुये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *