Crime news: digi desk/BHN/ जबलपुर/बेलबाग थाना क्षेत्र में कदम तलैया में घेराबंदी कर वन डे क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य दो साथियों के नाम बताए, जिसके बाद उन दोनों की भी गिरफ्तारी की गई। आरोपियों ने बताया कि वह दूसरे सटोरिए के लिए सट्टा संचालित करते है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर अन्य आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को देखकर दो भागे
बेलबाग टीआइ अरविंद चौबे ने बताया कि सूचना मिली कि संत नगर ग्वारीघाट निवासी हनी उर्फ हेमंत क्रिकेट सट्टा खिलाता है और अपने साथी भरत उर्फ कमल मलानी और आकाश उर्फ कोडी पंजवानी के साथ इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे वन डे क्रिकेट मैन में दांव लगवा रहा है। सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी भरत और आकाश पुलिस को देखकर भाग गए। वहीं हनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हनी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी गुडविल काम्पलैक्स 2 फ्लोर ओमती निवासी कमल मलानी और बेदीनगर गढा़ निवासी आकाश पंजवानी उर्फ कोडी के साथ मिलकर सट्टा खिलाता है। इसके बाद घेराबंदी कर आरोपी कमल और आकाश को गिरफ्तार किया।
सटटे का हिसाब साथी को देते हैं
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह क्रिकेट सट्टा खिलाने के बाद उसमें आए रुपये का हिसाब किताब अपने साथी दया उर्फ दयाल और गुल्ली उर्फ गुलशन को देते हैं। आरोपितों के पास से 12 हजार 475 रुपये, मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर अन्य दो आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
हजारों रुपये के साथ सटोरिया गिरफ्तार
कुंडम थाना क्षेत्र में सट्टा खिला रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच और कुंडम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से हजारों रुपये और सट्टा पट्टी जब्त की गई है। कुंडम टीआइ प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि बस स्टैंड कुंडम का नेकलाल महोबिया 65 वर्ष अपनी स्टेशनरी और जनरल स्टोर की दुकान पर बैठकर सट्टा खिला रहा है। सूचना पर वह थाना स्टाफ और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो मोबाइल, 3 सट्टा पट्टी और 3 हजार 430 रुपये जब्त किए गए।