Thursday , January 16 2025
Breaking News

Hungama 2: शिल्पा शेट्टी का 13 साल बाद कमबैक, बेहद मजेदार है हंगामा 2 का ट्रेलर

Shilpa shetty come back to Hungama 2: digi desk/BHN/ फिल्म हंगामा 2 (Hungama 2) का फैंस को काफी इंतजार है। यह फिल्म 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज होने जा रही है। कॉमेडी से भरपूर इस मूवी में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मिजान जाफरी, आशुतोष राणा, प्रणिता सुभाष, जॉनी लिवर और राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें अनलिमिटेड मस्ती, कॉमेडी और कन्फ्यूजन देखने को मिलेगा। हंगामा 2 का ट्रेलर देखकर चेहरे पर हंसी आ जाएगी।

हंगामा 2 का ट्रेलर 3 मिनट का है। जिसकी शुरुआत प्रणिता सुभाष से होती है। वह एक बच्चे को लेकर मिजान जाफरी के घर जाती है। वह आशुतोष राणा को बताती है कि वो और मिजान कॉलेज के समय एक-दूसरे से प्यार करते थे। यह बच्चा उन दोनों का है। इसके बाद एंट्री होती है परेश रावल की। जिसके बाद जबरस्त कॉमेडी शुरू होती है।

शिल्पा ने निभाया परेश रावल की पत्नी का किरदार

फिल्म में शिल्पा शेट्टी (Shipla Shetty) परेश की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। रावल को कंफ्यूजन हो जाता है कि मिजान उनकी पत्नी का प्रेमी है। परेश रावल का ये कंफ्यूजन देखने लायक है। अब आगे क्या होता है इसके लिए फिल्म देखनी होगी। बता दें हंगामा 2 से शिल्पा शेट्टी 12 साल बाद कमबैक कर रही हैं। वह आखिरी बार 2007 में फिल्म ‘अपने’ में दिखाई दी थी। हालांकि वह रियलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं।

अक्षय खन्ना का कैमियो रोल

ये फिल्म हंगामा फ्रेंचाइजी की दूसरी मूवी है। हंगामा में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन थे। ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। हंगामा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 23 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना कैमियो रोल में दिखाई देंगे। प्रियदर्शन ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है।

 

About rishi pandit

Check Also

‘धूम 4’ की अगले साल अप्रैल 2026 में शुरू होगी शूटिंग

मुंबई   बड़े पर्दे पर एक बार फिर से 'धूम' मचाने की तैयारी शुरू हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *