Shilpa shetty come back to Hungama 2: digi desk/BHN/ फिल्म हंगामा 2 (Hungama 2) का फैंस को काफी इंतजार है। यह फिल्म 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज होने जा रही है। कॉमेडी से भरपूर इस मूवी में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मिजान जाफरी, आशुतोष राणा, प्रणिता सुभाष, जॉनी लिवर और राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें अनलिमिटेड मस्ती, कॉमेडी और कन्फ्यूजन देखने को मिलेगा। हंगामा 2 का ट्रेलर देखकर चेहरे पर हंसी आ जाएगी।
हंगामा 2 का ट्रेलर 3 मिनट का है। जिसकी शुरुआत प्रणिता सुभाष से होती है। वह एक बच्चे को लेकर मिजान जाफरी के घर जाती है। वह आशुतोष राणा को बताती है कि वो और मिजान कॉलेज के समय एक-दूसरे से प्यार करते थे। यह बच्चा उन दोनों का है। इसके बाद एंट्री होती है परेश रावल की। जिसके बाद जबरस्त कॉमेडी शुरू होती है।
शिल्पा ने निभाया परेश रावल की पत्नी का किरदार
अक्षय खन्ना का कैमियो रोल
ये फिल्म हंगामा फ्रेंचाइजी की दूसरी मूवी है। हंगामा में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन थे। ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। हंगामा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 23 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना कैमियो रोल में दिखाई देंगे। प्रियदर्शन ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है।