Wednesday , June 26 2024
Breaking News

जिले में रविवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में प्रत्येक रविवार को लागू कोरोना कर्फ्यू को समाप्त करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।

इस सिलसिले में राज्य शासन के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग के 26 जून 2021 के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट सतना द्वारा 30 मई को जारी आदेश में आंशिक संशोधन कर उक्त नवीन आदेश जारी किया गया है। धारा 144 के तहत पूर्व में जारी इस आदेश के शेष प्रावधान यथावत रहेंगे। नवीन आदेश में कहा गया है कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की दर नियंत्रित होने के कारण सतना जिले में कोविड-19 के रोकथाम के प्रोटोकाल का पालन करते हुये रविवार को समस्त अनुमत्य गतिविधियां जैसे समस्त दुकाने, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट आदि खोले जा सकेंगे। इसके अलावा पूर्व आदेश की कंडिका 15 के अनुसार संपूर्ण सतना जिले के नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू पूर्ववत और यथावत रहेगा। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है तथा राज्य शासन द्वारा जारी संदर्भित दिशा-निर्देश की अन्य समस्त कंडिकायें पूर्ववत प्रभावी रहेंगी।

कोविड से दिवंगत ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक की पुत्री को
कुलपति प्रोफेसर गौतम ने सौंपा नियुक्त पत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत कोविड से दिवंगत चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर बृजेश कुमार उपाध्याय की पुत्री को विश्वविद्यालय चित्रकूट में ही अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में पदस्थ प्रो. बृजेश कुमार उपाध्याय की कोविड-19 महामारी से 20 अप्रैल को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार प्रो. बृजेश कुमार उपाध्याय की पुत्री कुमारी विजया उपाध्याय को योग्यता अनुसार सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।

ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो. नरेशचंद्र गौतम ने विजया को नियुक्ति पत्र सौंपा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि यह नियुक्ति कुमारी विजया की सरकारी सेवा के लिए न्यूनतम आयु पूर्ण कर लेने की निर्धारित तिथि के बाद ही प्रभावशील होगी। इस दौरान उप कुलसचिव प्रशासन डॉ त्रिभुवन सिंह, स्थापना शाखा के संतोष कुमार और लेखा शाखा के मुन्नी लाल चतुर्वेदी सहित विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल भी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: सेना के जवान पर दुष्कर्म का केस दर्ज, युवती का आरोप- शादी का झांसा देकर की ज्यादती

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया है कि सेना के जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *