Saturday , May 18 2024
Breaking News

IPL 2020: शेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसिस ने बनाया CSK की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को दुबई में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) पर 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाजों Shane Watson और Faf du Plessis के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड 181 रनों की अविजित साझेदारी की मदद से CSK ने यह शानदार जीत हासिल की। Shane Watson और Faf du Plessis ने इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का 9 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 178 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। निकोलस पूरन ने 33, मनदीप सिंह ने 27 और मयंक अग्रवाल ने 26 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 17.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 181 रन बनाते हुए मैच जीता। Shane Watson 53 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्के की मदद से 83 और Faf du Plessis 53 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद रहे।

माइक हसी-मुरली विजय का रिकॉर्ड तोड़ा :

शेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 181 रनों की अविजित साझेदारी कर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड माइक हसी और मुरली विजय के नाम था, जब उन्होंने 28 मई 2011 को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाफ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अभी तक तीन बार 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है। मुरली विजय और एल्बी मॉर्केल ने 3 अप्रैल 2010 को चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की भागीदारी की थी।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *