विश्व योग दिवस के मौके पर किया योगाभ्यास
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधि, अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों ने अपने निवास पर योगाभ्यास किया।
कोविड-19 संक्रमण के कारण इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के सामूहिक आयोजन नहीं किये गये। आम लोंगो ने अपने घरो पर ही योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया। सांसद गणेश सिंह ने अपने निवास के समीप योगाभ्यास किया। उन्होने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनायें देते हुये कहा कि योग हमारी वर्षो पुरानी विरासत है। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में स्वीकार्यता मिली है। योग ऐसी क्रिया है, जो हमे बिना किसी शुल्क के उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करती है और महामारी सहित अन्य बीमारियों से बचाती है। योग को प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिये।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभारी मंत्री ने किया वृक्षोरापण
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवराजनगर में प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने हर्बल वाटिका में कंदब का पौधा रोपित किया। विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह द्वारा नागौद खेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना में अति. पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. पूर्णिमा जोशी, एसपी तिवारी एवं जिला खेल प्रशिक्षक रमा उईके, अनुशा द्विवदी, संजय कुशवाहा, सभी ब्लाक समन्वयक उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के उपरांत श्री जैन द्वारा स्टेडियम परिसर, बैडमिंटन, जिम, स्वीमिंग पुल, व्हालीबाल, कबड्डी, बास्केटबाल एवं एथलेटिक्स मैदान का निरीक्षण किया गया सभी को मिलकर कार्य करने की सलाह दी गयी, जिससे जिले की खेल गतिविधियों को अच्छा बढ़ावा मिले। साथ ही 18+ युवाओं को वैक्सीन लगवाने का प्रचार-प्रसार करने एवं वैक्सीन के प्रति जागरूक करने को कहा गया।