Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: जिले में हुई लक्ष्यपूर्तिः आंकड़ो के अनुसार 21 हजार 120 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान के अंतर्गत सतना जिले के निर्धारित सभी 247 टीकाकरण केन्द्रों के प्राविधिक आंकड़ो के अनुसार 21 जून को प्रथम दिवस 21 हजार 120 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।

सतना जिले को कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान के प्रथम दिवस 21 जून को शासन द्वारा 20 हजार डोज टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था। देर शाम तक सभी टीकाकरण केन्द्रो द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी के अनुसार प्राविधिक रूप से 21 हजार 120 डोज टीकाकरण प्रथम दिवस किया गया है। सभी टीकाकरण केन्द्रो से ऑफलाईन जानकारी संकलित कर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा ऑनलाईन किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि वास्तविक आंकड़ो की जानकारी सभी टीकाकरण केन्द्रों की ऑफलाईन जानकारी एकत्र होकर ऑनलाईन फीडिंग के बाद ही दी जा सकेगी।

दिव्यांगों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के प्रयास

आयुक्त निःशक्तजन कल्याण संदीप रजक ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान में प्रदेश के सभी जिलों के दिव्यांग जनों के टीकाकरण के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की मदद से दिव्यांगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाकर या वाहन में टीकाकरण किया जा रहा है। आयुक्त श्री रजक ने प्रदेश के दिव्यांग जनों और उनके परिजनों से आव्हान करते हुए कहा कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए सभी दिव्यांग जन टीकाकरण करवाकर सुरक्षित हों। हर जिले में स्थानीय प्रशासन द्वारा उनको लाने एवं ले जाने और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

दो व्यक्तियों को 8 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 2 व्यक्तियों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके अनुसार हाल निवासी रेल्वे कॉलोनी सतना आरती सेन को पति एवं संगीता कोल को पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *