सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोमवार से कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान शुरू हो रहा है। इसके तहत जिले भर में 200 केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर, एसपी सहित सभी धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों ने लोगों से टीका लगवाने आह्वान किया है। इसके पूर्व मैहर नगरपालिका के तत्वावधान में वैक्सीन जन जागरूकता अभियान के तहत पैदल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया गया।
रैली के माध्यम से लोगो संदेश दिया गया कि मैहर के 5 वैक्सीन व ग्रामीण अंचलों में 22 सेंटरो के माध्यम से टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा जिसमें अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न होकर सीधे तौर पर आधारकार्ड दिखाकर वैक्सीन लगवाया जाएगा। पहले आएं पहले पाएं वैक्सीन जनजागरूकता अभियान में मैहर एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीएमओ, नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई, कैलाश गौतम, पार्षद प्रभात द्विवेदी, रामराज सिंह, रमेश प्रजापति, संतोष सोनी, विकास तिवारी, छोटू मैनी, राजा चौरसिया, नगरपालिका के कर्मचारियों एवं आशा कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।