Friday , January 17 2025
Breaking News

Satna: मुख्त्यारगंज स्थित स्वामी पेट्रोल पंप में फैला करंट, कर्मचारी की मौत

टला बड़ा हादसा: आग लगती तो बीच शहर मचता तांडव

सिटी कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिटी कोतवाली थानांतर्गत मुख्त्यारगंज में स्थित स्वामी पेट्रोल पम्प पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। पेट्रोल पम्प में करंट फैल जाने से पम्प में कार्यरत एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है की बारिश के बाद पूरे पेट्रोल पम्प कैम्पस में करंट जमीन पर फैला हुआ था जिसकी चपेट में पम्प में काम करने वाला 35 वर्षीय कर्मचारी उमेश पटेल आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

टला बड़ा हादसा

हादसे के वक्त अगर जरा सी भी आग लगती तो पंप में और भी बड़ा हादसा हो सकता था जिससे कई लोगों की जान भी जा सकती थी। वहीं पूरे मामले की जांच सिटी कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक 35 वर्षीय उमेश सिंह पटेल पिता लक्ष्मीदीन पटेल जो कि चकहा नागौद का रहने वाला था और वर्तमान में शहर के धवारी में रहता था। बताया जा रहा है कि बीते दो तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद रविवार सुबह जब बारिश का पानी नाली से बह रहा था तभी कर्मचारी पंप के पीछे गया। जहां से पंप में बिजली सप्लाई थी लेकिन अचानक जमीन में करंट लगने से वह अचेत होकर गिर गया और जोरदार तरीके से छटपटाने लगा। लेकिन जब तक उसे बचाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इतने संवेदनशील क्षेत्र में खुले रूप से जमीन में करंट फैला हुआ था जिसमें बिजली लाइन मेंटनेंस नहीं करने की भी चर्चा है।

भाजपा नेता का है पंप

जिस पेट्रोल पंप पर यह हादसा हुआ वह भाजपा नेता का पेट्रोल पंप है। यहां सैकड़ों लोग पेट्रोल और डीजल भरवाने पहुंचते हैं। बीच शहर में पंप होने के कारण आस-पास बड़ी संख्या में आबादी वाला क्षेत्र भी है अगर करंट फैलने के दौरान जरा सी भी चिंगारी भड़कती तो पूरा पेट्रोल पंप धधकने लगता और बड़े जान-माल का नुकसान होता। हालांकि हादसे के बाद पंप को पुलिस ने लोगों के आवा-जाही के लिए सील कर दिया और जांच शुरू हो गई है। करंट कैसे फैला इसकी भी जांच की जा रही है। लेकिन इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई है जिससे उसके परिवार पर बोझ टूट पड़ा है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *