सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और सतना जिले के कोविड नियंत्रण मामलो के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को अमरपाटन विकासखंड से जुड़े विकास कार्यों की विभिन्न विभाग के विभाग प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री श्री पटेल ने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं, विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। राज्यमंत्री श्री पटेल ने बैठक में विभाग प्रमुखों से विभागों की संचालित योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा योजनाओं को बेहतर ढंग संचालित करने और हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचे, इसके संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने नागरिकों को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन के लिये शुरू किये जा रहे महा-अभियान से जुड़कर लोंगो को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिये कहा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना से बचने का एक सुरक्षित उपाय कोविड वैक्सीनेशन है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को वैक्सीनेशन सेंटर पर नागरिको को किसी प्रकार की असुविधा नही हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दियें। बैठक में एसडीएम अमरपाटन केके पाण्डेय, जनपद सीईओ, नगर परिषद सीएमओं, थाना प्रभारी, बीएमओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags meeting
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …