Thursday , November 28 2024
Breaking News

वैक्सीनेशन को दें सर्वोच्च प्राथमिकता- कलेक्टर

टीकाकरण के महा अभियान की तैयारियों की समीक्षा

 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून से प्रदेशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन का महा-अभियान शुरू किया जा रहा है। इस दौरान तय कार्य योजना के अनुसार 21 जून से 30 जून तक कुल 7 दिवस अधिकाधिक लोंगो का अभियान स्वरूप टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने शुक्रवार को एसडीएम की बैठक लेकर जिले में टीकाकरण के महा-अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में एसडीएम दिव्यांक सिंह, सुरेश अग्रवाल, पीएस त्रिपाठी, केके पांडेय, धीरेंद्र सिंह, एचके धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि राज्य शासन के महत्वाकांक्षी अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगभग 200 साईट (टीकाकरण केंद्रों) का चयन किया गया है। जिसमें 21 से 30 जून तक सात दिवस में सवा लाख डोज वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। प्रथम दिन 21 जून को 25 हजार डोज का लक्ष्य प्राप्त करना है। इसके बाद शेष 6 दिनों में प्रतिदिन 15-15 हजार डोज के वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण केंद्रों में समुचित व्यवस्था की जाए। प्रेरक और स्थानीय प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर का भी सहयोग लोगों को जागरूक करने में लिया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि सुनिश्चित करें कि राज्य शासन द्वारा जिले को वैक्सीन की जितनी डोज प्राप्त हो, उनका सदुपयोग इन सात दिनों में कर लिया जाए। बीएलओ और पंचायत सचिव के पास मतदाता सूची उपलब्ध रहे ताकि हर पात्र व्यक्ति को टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय सभी विभागों के अमले का सहयोग टीकाकरण के इस महा-अभियान में लें। यदि किसी टीकाकरण केंद्र में लक्ष्यपूर्ति नहीं की जाएगी, तो कार्यवाही भी सुनिश्चित होगी। सभी की कोशिश होनी चाहिए कि निर्धारित टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित हो।

सुरक्षित प्रतिष्ठान, सुरक्षित संस्थान की पहल करें

कलेक्टर अजय कटेसरिया ने एसडीएम से कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के महा-अभियान में सुरक्षित प्रतिष्ठान-सुरक्षित संस्थान का नवाचार किया जा सकता है। प्रदेश में अनेक पंचायतें शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर सुरक्षित पंचायते बन रही हैं। इसी तरह किसी भी बड़ी दुकान, संस्थान या प्रतिष्ठान के सभी कर्मकारों को कोविड वैक्सीन लगाकर सुरक्षित प्रतिष्ठान का ओहदा दिया जा सकता है। संबंधित प्रतिष्ठान अपने यहां कर्मचारी और कर्मकारों को शत-प्रतिशत टीकाकरण से सुरक्षित कर सुरक्षा प्रतिष्ठान का बोर्ड चस्पा कर सकता है। इसी प्रकार शासकीय और प्राईवेट महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लोगों को जागरूक करने में लिया जा सकता है। महाविद्यालय भी अपने सभी छात्रों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर सुरक्षित शिक्षण संस्थान होने का ओहदा प्राप्त कर सकते है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *